वांटेड प्रदीप सिंह का भाई अरेस्ट, छह पिस्तौल बरामद
JAMSHEDPUR: कई मामलों में वांटेड प्रदीप सिंह के भाई प्रवीर कुमार सिंह उर्फ प्रवीण को मानगो थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह मानगो गुरुद्वारा बस्ती रोड का निवासी है। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने 6 हथियार 4 देसी कट्टा, दो पिस्टल, 15 कारतूस, दो झोला, 3 खोखा और दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने प्रवीर उर्फ प्रवीण को जेल भेज दिया है। मानगो थाना में थाना प्रभारी विनय कुमार के बयान पर प्रवीर प्रवीण उसके भाई प्रदीप सिंह संकोसाई रोड नंबर 1 डिमना रोड उलीडीह निवासी अमरजीत पांडे और संतोष सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। प्रदीप सिंह की तलाश मानगो और गोलमुरी थाना की पुलिस को फाय¨रग मामले में है। गुरुवार को एसएसपी एम तमिल वाणन ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी।
एसएसपी ने दी जानकारीएसएसपी ने बताया पकड़ा गया अपराधी प्रवीर उर्फ प्रवीण पेशे से चालक है जो कंटेनर चलाता है। वह वांटेड अपराधी प्रदीप सिंह का भाई है जिसके कारण किसी को उस पर संदेश ना हो जिसके चलते प्रदीप सिंह अपने भाई के माध्यम से बिहार के मुंगेर बिहार शरीफ और अन्य इलाकों से हथियार लाकर शहर में शहर के अन्य जिलों में अपराधियों को हथियार की सप्लाई किया करता था जेल में बंद अपराधियों के साथ हुई सांठगांठ की बात सामने आई है .सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त रूप पर छापामारी कर गुरुद्वारा ग्वाला बस्ती मानगो निवासी कृष्णा यादव के घर के पास से गिरफ्तार किया कृष्णा यादव को उसने एक झूला दिया था जिसमें हथियार थे इस बात की जानकारी कृष्णा यादव को नहीं थी पूछताछ में कृष्णा यादव ने सारी जानकारी दी जिसके आधार पर प्रवीण उर्फ प्रवीण को गिरफ्तार किया गया। कृष्णा यादव की संलिप्तता सामने नहीं आई है जिसके कारण उसे छोड़ दिया गया है अनुसंधान जारी है अगर संलिप्तता सामने आई तो कृष्णा यादव को भी गिरफ्तार किया जाएगा सात आठ सदस्यों का गिरोह है जिनके द्वारा हथियार सप्लाई की जाती है अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है हथियार किसके माध्यम से आते थे इस संबंध में जांच चल रही है पकड़े गए पर वीर का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है गत दिनों गोलमुरी में हुई फाय¨रग की घटना में प्रदीप सिंह शामिल था उस घटना में प्रयुक्त 3 खोखा भी बरामद किया गया है।