जमशेदपुर : जिले में संचालित वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कोविड टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की रणनीति पर गहनता से विमर्श किया गया। साथ ही कोरोना संक्रमण रोकथाम व वर्तमान में संक्रमण के प्रसार में आई कमी को बरकरार रखने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने पर विचार-विमर्श किया गया। रेलवे स्टेशन व चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया साथ ही मोबाइल वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा की गई।

संभावनाओं से इंकार नहीं

उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि तीसरे लहर की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। कई देशों में तीसरा वेव हिट कर चुका है ऐसे में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए हर एहतियाती कदम उठाए जाते रहें तो बेहतर। उन्होंने रेलवे स्टेशन व सभी चेक पोस्ट पर अनिवार्य रूप से आगंतुकों के कोविड जांच के निर्देश दिये। बैठक में सिविल सर्जन डॉ। एके लाल, एसीएमओ डॉ। साहिर पाल, एमजीएम अधीक्षक डॉ। संजय कुमार, उपाधीक्षक डॉ। नकुल प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुधार की कवायद तेज

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह के निरीक्षण के बाद एमजीएम व सदर अस्पताल में सुधार की कवायद तेज कर दी गई है। बैठक में सदर अस्पताल एवं एमजीएम में चल रहे आधारभूत संरचना निर्माण पर भी चर्चा की गई तथा जिला उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सदर अस्पताल व एमजीएम में आधारभूत संरचना व इसके एक्सपेंशन प्लान, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, ओपीडी को कैसे रिस्ट्रक्चर करना है तथा नए ओपीडी एवं वार्ड बनाना है। साथ ही सिविल सर्जन कार्यालय के ऊपर एक और तल का निर्माण व उसके ऊपर सोलर पैनल के अधिष्ठापन को लेकर विमर्श हुआ। सदर अस्पताल के ऊपर भी एक तल का निर्माण तथा पास के सरकारी जमीन की उपलब्धता के अनुसार अस्पताल का विस्तार करने एवं अस्पताल परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी चर्चा की गई। सदर अस्पताल में 100 बेड और बढ़ाने की तैयारी है। यानी 200 बेड का अस्पताल होगा। वहीं एमजीएम में पुरानी बि¨ल्डग को तोड़कर नए बि¨ल्डग बनाने, अलग से ओपीडी व वार्ड का निर्माण, सुपर स्पेशिलिटी को लेकर आधरभूत संरचना निर्माण के साथ साथ इंटर्न हॉस्टल के पीछे लि¨वग क्वार्टर, हॉस्टल, बीएससी नर्सिंग के लिए कॉलेज व हॉस्टल, डीप बो¨रग पर बातचीत की गई तथा परिसर में समतलीकरण कार्य का निर्देश जुस्को को दिया गया।

Posted By: Inextlive