पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों के जल्द टीकाकरण के उद्देश्य से मोबाइल वैन से वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा रही है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि सिर्फ एक कॉल या ईमेल कर इसका लाभ उठाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आप केवल एक कॉल करें, आपके घर में कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि किसी स्थान पर 10 या इससे ज्यादा व्यक्ति हैं जिन्होंने अब तक कोविड टीका नहीं लगाया है तो वे फोन या ईमेल के माध्यम से वैक्सीनेशन सेल में संपर्क स्थापित करते हुए मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए 6207628627, 7858038654 पर कॉल या वैक्सीनेशन सेल एट दी रेट जीमेल डॉ। कॉम पर ईमेल कर सकते हैं। एसडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभुक टीकाकरण करा सकें तथा संभावित तीसरे लहर का असर पूर्वी सिंहभूम जिले में नहीं हो। 21 को मिला मेडिकल सपोर्ट स्कीम का लाभ
टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की आज बैठक हुई। बैठक में सितंबर 2021 में जमा हुए सभी आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया। इसमें कुल मिलाकर 25 आवेदनों में से 21 को नियमानुसार उचित पाया गया। योजना के तहत लाभुकों को लगभग 9 लाख रुपये राशि का लाभ मिला। लाभुकों में रमेश कुमार, सुजीत कुमार मिउर, मृणाल कांति रॉय, शंकर डे, जय प्रकाश रे, अभिषेक कुमार, अजोय कुमार, समरेश दास, इंद्रपाल सिंह, परिमल कर्मकार, अमित कुमार, रवि शंकर पुष्प, धीरज कुमार ठाकुर, के वी बिनोद, राकेश मुखी, सुभाशीष दत्ता, रणधीर कुमार, शबनम कुमारी, अम्बाती वेंकट राव, संजीव कुमार झा, शाहिद इक़बाल शामिल हैं। बैठक में चेयरमैन अजित राय, सेक्रेटरी अमितेश पांडेय, डॉक्टर एस एल श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, अजय भगत और अमित कुमार सिंह उपस्थित हुए।

Posted By: Inextlive