कोरना की मार, कॉस्मेटिक बाजार धड़ाम
जमशेदपुर (ब्यूरो): कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी है। इस कारण लिपस्टिक की बिक्री प्रभावित हुई है। मास्क पहनने से चूंकि केवल आंखें ही दिखती हैं, इस कारण आंखों की खूबसूरती बढ़ाने पर जोर है और ऐसे उत्पादों काजल, आई लाइनर और मस्करा आदि की बिक्री में थोड़ी कमी आई है।ज्यादा बिकती है लिपस्टिक
दुकानदारों से मिली जानकारी के मुताबिक कॉस्मेटिक के कारोबार में अकेले लिपस्टिक की हिस्सेदारी 35 से 40 परसेंट है। इनमें दूसरे नंबर पर काजल और आईलाइनर की हिस्सेदारी 30 से 35 प्रतिशत और बाकी में अन्य उत्पाद शामिल हैं। पिछले साल कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण पूरी तरह लोग घरों में ही कैद हो कर रह गए। उस दौरान बिक्री बिल्कुल कम हो गई थी। वह स्टॉक अब भी बचा है और वर्तमान में महिलाएं उसी का यूज कर रही हैं। यह भी कॉस्मेटिक उत्पादों की बिक्री में गिरावट का एक प्रमुख कारण है। बिक्री में आयी है कमी
जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गीतेश वाष्र्णेय कहते हैं कि कॉस्मेटिक उत्पादों की डिमांड निश्चित रूप से घटी है। कोरोना संक्रमण के कारण शादी-विवाह में भी कमी आयी है। चूंकि महिलाएं बाहर निकलते वक्त इसका यूज करती हैं। अब घर से बाहर नहीं निकलने के कारण बिक्री में कमी आयी है। वे कहते हैं कि सबसे ज्यादा कमी कॉम्पेक्ट फाउंडेशन की बिक्री में आयी है। इसके अलावा आई लाइनर और लिपस्टिक की बिक्री भी काफी घटी है। चूंकि कॉस्मेटिक्स की कस्टमर महिलाएं होती हैं। कोरोना संक्रमण के कारण बाहर नहीं निकल पा रही हैं। इस कारण लिपस्टिक, आई लाइनर आदि की बिक्री में कमी आई है। गीतेश वाष्र्णेय, अध्यक्ष, जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशनदुकानदार बिक्री बढ़ाने के लिए 25 से 30 परसेंट का फ्लैट डिस्काउंट दे रहे हैं। पिछले साल का स्टॉक बचा होने के कारण भी महिलाएं कम खरीदारी कर रही हैं। बिक्री में गिरावट आई है। सुदेशनाघर से बाहर कम निकलने के कारण कॉस्मेटिक का यूज कम होता है। इस कारण इसकी खरीदारी कम ही होती है। इस कारण मॉल आदि जगहों पर डिस्काउंट भी मिल रहा है।सुतापा दासपिछले साल लॉकडाउन के कारण हम कहीं बाहर नहीं निकल पाए थे। बीच में स्थिति सुधरी, लेकिन अब भी संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है। ऐसे में कॉस्मेटिक उत्पादों का यूज न के बराबर ही हो रहा है। पूनम, टेल्को