JAMSHEDPUR: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर का 10वां कन्वोकेशन वर्चुअल मोड में शनिवार को होगा। इसमें दीक्षांत भाषण इसरो चेयरमैन डॉ के सिवन देंगे। इसमें सभी छात्र ऑनलाइन जुड़ेंगे। यह जानकारी एनआईटी जमशेदपुर के डायरेक्टर डॉ केके शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि प्रोग्राम शनिवार की सुबह 11 बजे शुरू होगा। इसमें छात्र व शिक्षक ऑनलाइन जुड़ेंगे। इस समारोह में बीटेक के 556, एमटेक के 186, एमसीए के 74, एमएससी के 50 व 18 पीएचडी के स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। ये सारी डिग्री छात्रों के घर तक डाक के माध्यम से भेजी जाएगी।

सिद्धांत और रत्नेश को मिलेगा गोल्ड

समारोह में यूजी के ओवरऑल टॉपर सिद्धांत गुप्ता तथा पीजी के ओवरऑल टॉपर रत्नेश कुमार को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक ब्रांच के एक टॉपर (कुल 27 छात्रों) को सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा। निदेशक ने बताया कि अगले कन्वोकेशन को लेकर एलुमिनाई से बातचीत चल रही है। अगले समारोह में मेडलों की संख्या और बढ़ेगी।

कैंपस का हो रहा कायाकल्प

निदेशक ने बताया कि वर्तमान में सारे क्लासेस ऑनलाइन चल रहे हैं। सिर्फ पीएचडी के छात्र जो हास्टल में नहीं रहते हैं, उन्हें लैब में आने की अनुमति दी गई है। पूरे परिसर का कायाकल्प किया जा रहा है। एक साल के अंदर संस्थान के सारे सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। एनआईटी कैंपस में गेल इंडिया गैस की आपूर्ति करेगी इसका कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। नए तरीके से सिवरेज सिस्टम का भी निर्माण भी हो रहा है। उन्होंने नए रजिस्ट्रार के रूप में कर्नल डॉ निशत कुमार राय का परिचय कराया। मौके पर रजिस्ट्रार के अलावा एकेडमिक डीन प्रोफेसर अमरेश कुमार भी मौजूद थे।

लाईब्रेरी फी में हुई अनियमितता की जांच सीवीसी को

एनआईटी में हुई लाईब्रेरी में छात्रों के विलंब शुल्क की राशि जमा करने के मामले में वित्तीय अनियमितता के मामले पर निर्णय सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (सीवीसी) लेगी। एनआईटी गर्वनिग बॉडी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसमें तत्कालीन पुस्तकालय अध्यक्ष नीता भारती पर करीब आठ लाख रुपये की गड़बड़ी का आरोप है, लिहाजा उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इस सबंध में बताया जाता है कि सेंटल विजिलेंस कमीशन को मामले पर निर्णय लेने का अधिकार प्रदान किया गया है। सीवीसी को मामला सौंपे जाने की पुष्टि करते हुए एनआईटी के रजिस्ट्रार कर्नल एके राय ने कहा कि इसको लेकर प्रकिया शुरू कर दी गई है। सीवीसी द्वारा जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद मामले पर जल्द फैसला आ जाएगा।

Posted By: Inextlive