JAMSHEDPUR: एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का 64वां कान्वोकेशन वर्चुअल मोड में आयोजित हुआ। इसमें सभी कोर्स के 2018-20 बैच के कुल 527 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। स्वागत भाषण एक्सएलआरआई के निदेश फादर पी क्रिस्टी ने दिया। उन्होंने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

सर जहांगीर गांधी मेडल प्रदान किया गया

कार्यक्रम को संबोधित करते बोर्ड ऑफ गवर्नस के चेयरमैन सह टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने ¨हदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के चेयरमैन सह एमडी संजीव मेहता को सर जहांगीर गांधी मेडल प्रदान किया गया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पासआउट छात्र विश्व के विकास में अपना योगदान स्थिरता के साथ दें। अपने कार्य के दौरान नैतिक आचरण को बनाए रखे। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपनी जीवन यात्रा के दौरान समाज को हर हाल में कुछ दें।

बेस्ट आलराउंडर बने शुभम व प्रियंका

एक्सएलआरआइ के दीक्षा समारोह में बेस्ट ऑलराउंड छात्र का सम्मान शुभम अग्रवाल तथा बेस्ट ऑलराउंड छात्रा का सम्मान प्रियंका सिंहल को प्रदान किया गया। आउटस्टैं¨डग एफपीएम छात्र का सम्मान तापस रंजन महाराणा को प्रदान किया गया। सोशल इनिशिएटिवस के लिए आदित्य आंजनैय्या वैद्य, अर¨वदा भट्टाचार्य, अवस्थी जोशी, हुलानि जय अमृतलाल, श्रेया त्रिपाठी, सोम्या दुआ को एक्सएलआरआइ मेडल प्रदान किया गया।

टॉप फाइव को दिया गया मेडल

1. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमेन रिसोर्स मैनेजमेंट : अभिषेक गोयल, शुभम अग्रवाल, उर्मी अरोरा, आदित्य कमपेला, साना अजीम

2. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट : उत्कर्ष बहुगुणा, बी राजा रेड्डी, माधवी गुप्ता, श्रीनिवासन एमएन, गीतांशु सेठी।

3. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जनरल मैनेजमेंट - अरिजित कर, अदिति रैना, सतीश कुमार, मानव भागर्व, जफर अली कंचनवाला।

4. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट (इव¨नग प्रोग्राम 2017, थ्री ईयर) : के सरवन कुमार, पूर्णिमा राधाकृष्णन, रनदीप सिंह, राहुल शर्मा, अनुभा प्रिया।

Posted By: Inextlive