ठेकेदार वसूल रहे दुकानदारों से पैसे
जमशेदपुर (ब्यूरो)। सड़क को लेकर दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट द्वारा चलाए जा रहे अभियान को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। लोग अब जागरूक हो रहे हैं। कुछ लोग और संस्थाएं तो अब इस परेशानी को लेकर नगर निगम से शिकायत करने की भी तैयारी कर रहे हैं। मामले में जल्द ही स्थानीय लोगों का समूह नगर निगम कार्यालय जाकर मामले की लिखित शिकायत करेगा।
मिलीभगत से लग रही दुकानें
हालांकि आज हम जिस परेशानी की बात कर रहे हैं वह भी सड़क से ही जुड़ी है, लेकिन इसमें विभाग खासकर नगर निगम की मिलीभगत सामने आ रही है। गम्हरिया और आदित्यपुर में सड़क पर दुकान लगाने के कारण लोगों परेशानी तो हो रही है, लेकिन स्थानीय लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है। इस कारण लोग चाहकर भी इसका विरोध नहीं कर पाते हैं।
विरोध करते हैं दुकानदार
दुकानदारों का इस कदर हौसला बढ़ गया है कि वे किसी को भी बेइज्जत करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले दिनों दिवाली के वक्त समाचार कवरेज करने गए एक पत्रकार को दुकानदारों ने चोर-चोर कहकर बेइज्जत किया। साथ ही उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। यानी अगर कोई इन दुकानदारों का विरोध करता है तो वे उसके साथ इसी तरह की हरकत करते हैं। उनका मन इसलिए भी बढ़ा है, क्योंकि उन्होंने स्थानीय नेता और प्रशासन का शह मिल रहा है।
निगम वसूल रहा पैसे
मेन रोड या सर्विस रोड पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से नगर निगम द्वारा पैसा वसूला जाता है। हालांकि निगम द्वारा ठेकेदार को टेंडर दिया गया है और ठेकेदार द्वारा प्रति दुकानदार से निगम 10 से 20 रुपए प्रतिदिन की दर पर लिए जाते हैं। इसके लिए बाकायदा इलेक्ट्रॉनिक मशीन से रसीद भी काटकर दिया जाता है। रोड पर बैठने और इसके एवज में नगर निगम को पैसे देने के कारण दुकानदारों को लगने लगा है कि यह सड़क पब्लिक की नहीं, बल्कि उनकी निजी संपत्ति है।
दोबारा लग रही हैं दुकानें
डेढ़ साल पहले लाल बिल्डिंग चौक को खाली कराया गया था। दो-तीन दिन खाली थे। स्थानीय विधायक को बुलाकर ले आए दुकानदार और कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था होने तक लगाने देने को कहा। इसके बाद प्रशासन ने उस ओर ध्यान देना छोड़ दिया। इस कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है।
लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा। लोग खुद जागरूक हो जाएं और रोड पर ठेला लगाने वालों से खरीदारी न करें तो लोग स्वत: अपने स्थान पर चले जाएंगे। इससे प्रशासन का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। लोग सुविधाभोगी हो गए हैं। इस कारण खुद ही अपनी परेशानी मोल रहे हैं।
दिनेश शर्मा, बिजनेसैनदुर्गा पूजा मैदान से लेकर चौक तक सब्जी दुकान मेन रोड पर लगा हुआ है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार हो सकता है। पर्ची काटिए, लेकिन उसे बाजार के अंदर बैठाइए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। पिंटू सिंह
लाल बिल्डिंग से भालोटिया रोड जो जगन्नाथपुर जाता है। उसे लेकर सीओ, एसडीओ को आवेदन दिए। नगर निगम के प्लेटफार्म पर रखा। आने-जाने के रास्ता से हटकर सब्जी बेचे तो अच्छा होगा। मैं ठेकेदार से भी गुजारिश करता हूं कि वे रोड पर बैठने वाले दुकानदारों को बाजार के अंदर जाने को कहे। सिद्धनाथ प्रसाद, जिला परिषद
दुकानदार दुकान के अंदर ही बैठते थे, लेकिन अब वे बाहर आ जाते हैं। उनसे साफ-सफाई के लिए शुल्क लिया जाता है, यह मासूल नहीं है। उन्हें वापस बाजार के अंदर बैठाने की तैयारी चल रही है। विकास शुक्ला, सिटी मैनेजर