स्थानीय लोगौं ने किया विरोध निर्माण स्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया


जमशेदपुर (ब्यूरो): सीतारामडेरा क्षेत्र में बन रहे संयुक्त श्रम कार्यालय के निर्माण स्थल का स्थानीय लोगों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। बुधवार को स्थानीय लोगों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और निर्माण कार्य को रुकवा दिया। बता दें कि इसके ठीक बगल में श्रम कार्यालय वर्षो से संचालित है और ठीक इसके बगल में जो जमीन है उसी पर संयुक्त श्रम कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है। वर्षो से इस खाली मैदान जिसे कुंवा मैदान के नाम से जाना जाता रहा है, इसका इस्तेमाल क्षेत्र के निवासियों द्वारा धार्मिक तथा पारिवारिक अनुष्ठान, बच्चों के खेल कूद, बुजुर्गों के टहलने समेत कई कार्यक्रमों के लिए किया जाता रहा है। इस जमीन पर संयुक्त श्रम कार्यालय निर्माण का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वे विकास के बाधक नहीं हैं, लेकिन इस स्थान के अलावे किसी दूसरे स्थान का चयन किया जाना चाहिए। कहा कि पूरे सीतारामडेरा क्षेत्र में केवल यही एक सार्वजनिक मैदान बचा है, जिसका इस्तेमाल लोग करते हैं। लोगों के विरोध के कारण निर्माण कार्य बंद रहा।बागबेड़ी में शुरू हुई चापाकाल बोरिंग
पोटका विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा से बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत रोड नंबर 5 में चापाकल बोरिंग निर्माण कार्य शुरू हुआ। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, उमेश पांडे, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर, अगरबत्ती दिखाकर मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर बोरिंग कार्य शुरू कराई। चापाकल बोरिंग होने से स्थानीय लोगों के बीच पानी की समस्या का समाधान होगा। बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत शेष चिन्हित स्थानों पर भी जल्द से जल्द बोरिंग कराई जाएगी। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, उमेश पांडे, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे के अलावे मृत्युंजय कुमार, लालबाबू, अनिकेत सहित अन्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive