स्टूडेंट्स ने केयू ब्रांच ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन
जमशेदपुर (ब्यूरो): सोनी सेनगुप्ता ने कहा कि आगामी 8 अप्रैल को कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा 5वे दीक्षांत समारोह का आयोजन 15 अलग-अलग जगहों पर करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें गोल्ड मैडलिस्ट व पीएचडी धारियों को अलग और यूजी पीजी डिग्री धारियों को अलग-अलग सम्मानित करने का जो निर्णय लिया गया है, वह छात्रों के साथ एक धोखा है। उन्होंने कहा कि सम्मानित करने के नाम पर अगर विद्यार्थियों से शुल्क लिए गए हैं तो उन्हें एक ही समारोह में सभी डिग्री धारियों को सम्मानित किया जाना चाहिए। एक समान सम्मान मिले
छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के दोहरे निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि जब छात्रों से एक समान शुल्क लिया गया है तो एक समान सम्मान भी सभी को मिलना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय से अपने निर्णय को बदलने की मांग करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को एक समान रूप से सम्मानित करने को कहा है। ऐसा न करने की स्थिति में विद्यार्थियों का पैसा वापस करने की मांग की गई। ऐसा न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस दौरान राहुल, दिव्या कुमारी, जयंती, सोनू, चैतन, राजा बाबू, शांति कुनामी सोरेन आदि उपस्थित थीं।सोनी को मिला प्राइज
ग्रेजुएट कॉलेज में हिन्दी विभाग के पांचवे सेमेस्टर की छात्राओं के बीच हिन्दी विभाग के द्वारा मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 20 छात्राओं ने सहभागिता की। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और एक से बढक़र एक आकृति मेंहदी के माध्यम से उकेरी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सोनी देवगम, द्वितीय पुरस्कार नाजरीन परवीन और नेहा शाह तथा तृतीय पुरस्कार शिल्पा दास को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डोरीस दास और शुभाश्री सेन रॉय उपस्थित थीं। पुरस्कार वितरण पर हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ। भारती कुमारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं के अंदर रचनात्मकता का भाव उत्पन्न होता है, जो उनके मानसिक विकास के साथ सकरात्मकता प्रदान करता है। कार्यक्रम में प्रीति सिंह, वीणा महतो, श्वेता झा, शिलावती महतो, अरसु सोरेन, किरण कुमारी, पुतुल कुमारी आदि ने सहभागिता की।