सीएम ने मां दुर्गा से मांगी राज्य की खुशहाली
JAMSHEDPUR: मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार महाअष्टमी के दिन एग्रिको स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे। जहां पूजा समिति के भूपेंद्र सिंह, गुंजन यादव के अलावा पुत्र ललित दास के साथ मां दुर्गा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों से मुक्ति व शांति के लिए मां से प्रार्थना की। पूजन-दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री का काफिला सीतारामडेरा स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचा। जहां उन्होंने कलश पूजन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कुंवारी कन्या की विधि विधान से पूजन किया। माता के साथ ही कुंवारी कन्या की आरती उतार कर पुण्य के भागी बने। इसके उपरांत मुख्यमंत्री आद्या मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना के बाद राज्य की खुशहाली की कामना की।
सेल्फी लेने की होड़इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने वालों में होड़ लगी रही। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी किसी को निराश किया। सबके साथ खुशी से सेल्फी दी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री हरिजन बस्ती दुर्गापूजा पंडाल भालूबासा में मां दुर्गा के समक्ष शीश झुकाया और अपना शहर, राज्य व देश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री हरिजन स्कूल दुर्गापूजा पंडाल भी पहुंचे, वहां मां की पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री रघुवर दास कालिंदी बस्ती भुइयांडीह दुर्गापूजा पंडाल पहुंचे। जहां मां के दरबार में दर्शन पूजन कर राज्य की खुशहाली की कामना की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री सिदगोड़ा 28 नंबर सिनेमा मैदान दुर्गापूजा पंडाल पहुंचे। जहां उनका स्वागत पूजा के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, राजेश चौधरी व समिति के अन्य सदस्यों ने किया। फिर राम मंदिर के स्वरूप बने पंडाल को एक बार निहारते रहे। इसके पश्चात वह पंडाल के अंदर जाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर खुशहाल राज्य की कामना की।