स्ट्रीट वेंडर्स ने कर लिया है कब्जा पैदल आने-जाने वालों को हो रही है परेशानी.


जमशेदपुर (ब्यूरो): शहर की व्यवस्था इन दिनों बदहाल होती जा रही है। इसे देखने वाला कोई नहीं है। प्रशासन हो या अन्य विभाग मुंह देखकर सडक़ पर दुकान और ठेला लगाने वालों को हटाने की कार्रवाई करता है। हालांकि, किसी अधिकारी या मंत्री का दौरा होता है तो सभी को सडक़ पर से हटा दिया जाता है, लेकिन बाद में स्थिति जस की तस हो जाती है। अब स्थिति यह है कि शहर के रोड के किनारे बने फुटपाथ पर ठेला लग रहा है। फुटपाथ पर लगता है ठेला


आप शहर के किसी भी हिस्से में चले जाएं, आपको फुटपाथ नहीं मिलेगा। अगर कहीं मिलेगा भी तो, वह आपके लिए किसी भी तरह से उपयोगी नहीं है। इसका कारण यह है कि इन फुटपाथ पर ठेला वालों का कब्जा हो गया है। सिटी में हर रोड के किनारे आपको फुटपाथ पर ठेला वालों का कब्जा मिल जाएगा। इतना ही नहीं सिटी और आस-पास के क्षेत्र में ठेला लगाने वालों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। ये लोग कहां से आते जा रहे हैं, इसके बारे में भी देखने सुनने वाला कोई नहीं है। पैदल चलने वालों को हो रही परेशानी

फुटपाथ पर ठेला लगने के कारण पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्हें आने-जाने के लिए फुटपाथ नहीं मिल रहा है, जिस कारण दुर्घटना की भी संभावना बनी हुई है। चाहे बिष्टुपुर हो, साकची हो, सिदगोड़ा हो, बारीडीह हो या सिटी का कोई अन्य एरिया हो, हर जगह फुटपाथ पर ठेलेवालों का कब्जा हो गया है। दुर्घटना की बनी है आशंकाजिला प्रशासन और जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी द्वारा भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस कारण ठेलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सडक़ के किनारे ठेला लगने के बाद अब वह फुटपाथ तक पहुंच गया है। इससे सडक़ जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जो दुर्घटना को दावत दे रही है। शहरवासियों को इसके बारे में खुद सोचने और जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए इंफोर्समेंट टीम को लगाया गया है। अतिक्रमण करने वालों की आदत छूटे, इसके लिए फाइन भी किया जा रहा है, लेकिन ये सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगीसंजय कुमार, स्पेशल ऑफिसर जेएनएसी

Posted By: Inextlive