बारीडीह विजया गार्डेन में विजया गार्डेन क्रिएटिव लेडीज ग्रुप की ओर से शनिवार को &क्रिसमस डे&य मनाया गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): विजया गार्डेन में रहने वाले परिवारों के महिला-पुरुष व बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। देव गौरव ने सांता बनकर बच्चों के बीच गिफ्ट एवं टॉफिया बांटी। आयोजन के संबंध में लेडीज ग्रुप से जुड़ी प्रियंका वर्मा ने बताया कि दिन भर चले कार्यक्रम में बच्चों के लिये कई मनोरंजक गेम आयोजित किये गये, जिसमें स्पिन दलक, जब्लिंग बॉल, क्रिसमस ट्री, बकेट इन बॉल आदि शामिल थे। इसके अलावा महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी कई मनोरंजक इवेंट्स का आयोजन हुआ। आयोजन के दौरान तरह-तरह के फुड स्टॉल लगाये गये थे। कार्यक्रम के आयोजन में प्रियंका वर्मा, मीता पॉल, रीतू सिन्हा, रेशमी दत्ता, शिखा श्रीवास्तव, नवीन वर्मा, पीके बस्तिया, दिलीप मांझी, अमित सिन्हा, श्याम भूषण, नरसिंह राव आदि का योगदान रहा।टेल्को चिन्मय स्कूल में मना क्रिसमस
मिल जुलकर प्रेम से रहने तथा अपने विरोधियों से भी प्रेम व स्नेह रखने का संदेश देने वाले प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। इस क्रिसमस में टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने रोटी फॉर ऑल पहल के तहत क्षेत्र के वंचित बच्चों को भोजन और उपहारों का मितव्ययी योगदान देकर खुशी फैलाने का फैसला किया है, जिससे वे विशेष और वांछित महसूस कर रहे थे। चिन्मय परिवार का मानना है कि साझा करना वी केयर दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है और इसलिए विद्यालय के कक्षा षष्टम, सप्तम व व अष्टम कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने कम भाग्यशाली भाइयों के चेहरे पर मुस्कान लाने में उदारतापूर्वक योगदान दिया। इस अवसर सद्भावना पर्व के महत्व को चिह्नित करने के लिए, विद्यालय में क्रिसमस पेड़ व उसके आस-पास सुंदर सजावट की गई थी। शिक्षक और छोटे चिन्मयन एक साथ कैरल गाने और क्रिसमस को सच्ची भावना से मनाने के लिए एक साथ आए। विद्यालय प्राचार्य मीना विल्खु ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए विद्यार्थियों द्वारा किए गए निश्स्वार्थ सेवा व सदकर्मों की सराहना की।

Posted By: Inextlive