चित्रांशों के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा मंगलवार को पूरे शहर में 18 स्थानों पर होगी। इस पूजा को लेकर शहर में क्षेत्रवार 18 मंडल बनाए गए हैं जहां चित्रांश परिवार भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना करेंगे।


जमशेदपुर (ब्यूरो)। पहले अपने-अपने घरों में चित्रांश परिवार कागज-कलम व दावात की पूजा करते हैं। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष अनूप रंजन के अनुसार, शहर के अलावा यह पूजा ग्रामीण इलाके में भी की जाती है। घाटशिला, मुसाबनी, जादुगोड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में रहने वाले चित्रांश परिवार के लोग भी भगवान चित्रगुप्त की पूजा करते हैं।स्वर्णरेखा में सामूहिक विसर्जन कलभगवान चित्रगुप्त की पूजा के बाद उनकी प्रतिमा का विसर्जन मानगो स्वर्णरेखा नदी में किया जाएगा। सभी मंडलों की प्रतिमाएं साकची में एक स्थान पर पहुंचेंगी फिर वहां से जुलूस की शक्ल में ढोल-नगाड़े की थाप पर झूमते-थिरकते चित्रांश परिवार के लोग भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमाओं का विसर्जन नदी में करेंगे।अव्वल पूजा कमेटी होगी सम्मानित
शहर में चित्रगुप्त पूजा को लेकर सजे पंडालों का निरीक्षण करने के बाद उसमें अव्वल रहने वाली कमेटियों को सम्मानित किया जाएगा। अनूप रंजन के मुताबिक पूजा पंडालों की सजावट, कमेटी के कार्यो, वहां की विधि-व्यवस्था, साफ- सफाई आदि का आकलन करते हुए बेहतर पूजा कमेटी को सम्मानित किया जाएगा।jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive