वीर शहीद गणेश हांसदा के चौथे शहादत दिवस के मौके पर भंडारशोल स्थित वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय में बच्चों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.


जमशेदपुर (ब्यूरो): श्रद्धांजलि सभा के मौके पर पुस्तकालय के अध्यक्ष गौतम प्रसाद धारा ने शहीद गणेश हांसदा की जीवनी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर जवान दिन रात हर मौसम में तैनात रहते हैं। हम सभी को गर्व है कि बहरागोड़ा के गणेश हांसदा ने भी सीमा पर देश के लिए लड़ते हुए अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवाया। मौके पर उपस्थित शहीद गणेश हांसदा फेलो रूपनारायण बेरा व जयदीप महाकुड ने शहीद की याद में सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे फेलोशिप व पुस्तकालय के माध्यम से किए जा रहे शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। मौके पर गौतम प्रसाद धारा, रूपनारायण बेरा, जयदीप महाकुड़, च्योतिर्मय धारा, सुजित गिरि, सत्यजीत गिरि, सुमित महाकुड़, नव कुमार बारिक, प्रकाश बेरा, यामिनी बेरा, कार्तिक बारिक, प्रकाश बेरा, अमर कुमार धारा आदि उपस्थित थे।


लगाते हैं अपने घरों में पौधे

शहादत दिवस के दिन हर वर्ष 16 जून को सामाजिक संस्था नई जिंदगी व गणेश हांसदा स्मारक समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस दौरान रक्तदाताओं और अन्य को झारखंड के पैडमैन के रूप में विख्यात निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार के द्वारा 'एक पैड, एक पेड़Ó का उपहार देकर सम्मानित किया जाता है। रविवार को भीषण गर्मी के बीच भी जिले भर से 30 से ज्यादा युवा रक्तदान करने पहुंचे। पिछले चार वर्षों में रक्तदान शिविर के माध्यम से लगभग 500 लोगों को एक पैड, एक पेड़ का उपहार देकर शहीद की याद में वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया जा चुका है। अभियान में शहीद के बड़े भाई दिनेश हांसदा, ट्राइबल ब्लड मैन राजेश मार्डी, ट्राइबल पैडमैन बैद्यनाथ हांसदा व अन्य का अहम योगदान रहा है।

Posted By: Inextlive