-मानगो दायगुट्टू काली मंदिर के पास की है घटना

-भाजपा के मानगो मंडल महामंत्री और जमशेदपुर में हुए बवाल के मुख्य आरोपी थे

-भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएमएच में किया हंगामा

-छोटू पंडित के भाई ने विकास तिवारी, तेज नारायण, चंदन और एक अन्य व्यक्ति ठहराया मौत का जिम्मेदार

ranchi@inext.co.in

RANCHI (29 Oct) : जमशेदपुर में बीजेपी नेता छोटू पंडित की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना गुरुवार को मानगो थाना क्षेत्र के दायगुट्टू काली मंदिर के पास शाम ब्.फ्0 बजे की है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों घायल छोटू पंडित को टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे भाजपा के मानगो मंडल महामंत्री थे। इसी साल अप्रैल में जमशेदपुर में हुए बवाल के मुख्य आरोपी भी थे। इसी मामले में छोटू पंडित की गिरफ्तारी भी हुई थी और एक महीना पहले घाघीडीह सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। छोटू पंडित की हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएमएच में जमकर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आक्रोशित भाजपाई हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

जाहिर की थी आशंका

परिजनों ने बताया कि छोटू पंडित ने अपनी हत्या की आशंका पहले ही जाहिर की थी। उन्होंने पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। छोटू पंडित के भाई मनीष पाठक ने मानगो पुलिस को बताया कि विकास तिवारी, तेज नारायण, चंदन और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर उनके भाई को मारा है। विकास तिवारी और तेज नारायण को उन्होंने गोली चलाते हुए देखा है।

छोटू ने विकास के घर किया था हमला

जेल से छूटने के बाद छोटू पंडित ने विकास तिवारी के घर फायरिंग की थी। घटना में विकास तिवारी और उनके परिजन बाल-बाल बचे थे। विकास तिवारी के बयान पर मानगो थाना में छोटू पंडित के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। सिटी एसपी चंदन झा ने बताया कि हत्यारों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। जल्द ही हत्यारे पकड़े जाएंगे।

हत्यारों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी कर रही है। अपराधियों को जल्दी ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

-चंदन झा, सिटी एसपी, जमशेदपुर

Posted By: Inextlive