व्रतियों ने निर्जला व्रत रखकर संध्या में खरना पूजन किया


जमशेदपुर (ब्यूरो) : आस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन शनिवार को छठव्रतियों ने दिनभर निर्जला व्रत रखकर संध्या में खरना पूजन किया। इस दौरान व्रतियों द्वारा सन्ध्या में स्नानादि कर मिट्टी के चूल्हे पर चावल, दूध व गुड़ से निर्मित खीर व फल आदि लेकर विधि-विधान से खरना पूजन किया। इसके बाद इस प्रसाद को ग्रहण किया। बाद में अन्य लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने छठव्रतियों के घर जाकर प्रसाद लिया। नहाय खाय के साथ शुक्रवार को शुरू हुए आस्था के इस पर्व के तीसरे दिन रविवार को छठव्रती निर्जला उपवास रखकर सन्ध्या में अस्ताचलगामी तथा सोमवार को प्रात:काल में उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देंगी। इसके बाद भगवान भास्कर का कथा श्रवण और प्रसाद ग्रहण कर 36 घण्टे से जारी उपवास का पारण करेंगी।

Posted By: Inextlive