jamshedpur news 2023 : जुगसलाई गुरुद्वारा साहेब से निकल चेतना मार्च
जमशेदपुर (ब्यूरो): चेतना मार्च में जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहिब के प्रधान महेन्द्र पाल सिंह भाटिया, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, वीर बाल दिवस के झारखंड प्रदेश सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी, सीजीपीसी के वरीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भाटिया आदि शामिल हुए। चेतना मार्च में सबसे आगे छोटे छोटे बच्चों के द्वारा गतका का कौशल दिखाया गया। उसके साथ-साथ पालकी साहेब में चार साहिबजादों को याद करते हुए स्त्री सत्संग सभा की प्रधान इंद्रजीत कौर के साथ महिलाओं के जत्थे ने पूरे जुगसलाई में पैदल चलते हुए गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को स्कूलों में सरकारी अवकाश घोषित किया है और इस दिन को पूरे भारत में वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। ये हुए शामिल
इस चेतना मार्च में सिख नौजवान सभा के प्रधान गुरुचरण सिंह जुगनू, जसविंदर सिंह रोमी, महेंद्र पाल सिंह भाटिया, सीजीसीपी प्रधान भगवान सिंह, वरीय उपाध्याक्ष नरेंद्र सिंह भाटिया, झारखंड प्रदेश वीर बाल दिवस सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी, गुरचरण सिंह बिल्ला कुलदीप सिंह, पिंटू सैनी, गुरचरन सिंह, जुगनू, जसविंदर सिंह रोमी, स्टेशन रोड गुरुद्वारा के जनरल सेक्रेटरी कमलजीत सिंह भाटिया, हरदीप सिंह भाटिया, हरजीत सिंह टीपू, रघुवीर सिंह, रविंद्र सिंह बंटी, रोमी सिंह, चंचल सिंह, राजा सिंह, बलबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा साहिब के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी आदि शामिल हुए। 5 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर लगाया निशुल्क लेंस आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से पिछले दिनों मोतियाबिंद जांच शिविर में चयनित 5 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया। पूर्णिमा नेत्रालय एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से आनंद मार्ग धर्म चक्र यूनिट कबीर मंदिर के पास मुफ्त नेत्र जांच शिविर के 5 मोतियाबिंद रोगियों का चयन किया गया था। लोगों के बीच 50 पौधे का भी वितरण किया गया। कल गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित होगा।