Chandil dam is to get facelift soon
टूरिस्ट में बढ़ेगा attractionस्टेट में टूरिज्म डेवलपमेंट के लिए गवर्नमेंट ने 12वें फाइव इयर प्लान के डिफरेंट टूरिस्ट प्लेसेज के डेवलपमेंट की प्लानिंग की है। जमशेदपुर में टूरिज्म के स्कोप को देखते हुए इस प्लान में सिटी के भी कई टूरिस्ट प्लेसेज को शामिल किया गया है। प्रपोज्ड प्लान में चांडिल डैम को एक डेस्टिनेशन के रुप में डेवलप किया जाएगा। टूरिस्ट के बीच अट्रैक्शन रहे इस डैम में वाटर स्पोर्टस डेवलपमेंट के साथ-साथ डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूरिस्ट के लिए कई व्यवस्थाएं की जाएंगी।
रांची-जमशेदपुर बनेगा मेगा सर्किट
टूरिज्म डिपार्टमेंट ने रांची-जमशेदपुर रुट को मेगा सर्किट के रुप में डेवलप करने की प्लानिंग की है। रुट को मेगा सर्किट के रुप मे डेवलप करने का मकसद यहां मौजूद सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में विजिटर्स की संख्या को बढ़ाना है। डिपार्टमेंट द्वारा स्टेट में टूरिज्म डेवलपमेंट के डिफरेंट प्रोजेक्ट्स के लिए फाइनेंशियल इयर 2012-13 के लिए 25 करोड़ का प्रपोज्ड एलोकेशन रखा गया है.12 वें फाइव इयर प्लान में टूरिज्म डिपार्टमेंट ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के 28 स्कीम बनाए गए हैैं।