एक करोड़ में चांडिल डैम बनेगा बोटिंग स्पॉट
SARAIKELA: पर्यटन स्थल चांडिल डैम में बो¨टग की व्यवस्था की जाएगी। बो¨टग की खरीददारी के लिए 9म् लाख म्भ् हजार रुपये लघु ¨सचाई विभाग को विमुक्त कर दिया गया है। बो¨टग के तहत डैम में क्0 सीटर स्पीड बोट, हाई स्पीड पैरासे¨लग बोट, बे राइडर स्पीड बोट, रेस्कयू बोट व वाटर स्कूटर समेत अन्य साधन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि चांडिल डैम में सूबे व देश के अन्य हिस्सों से घूमने के लिए आने वाले सैलानी सुरक्षा के साथ बो¨टग का मजा ले सके। चांडिल डैम में बो¨टग की खरीदने के लिए लघु ¨सचाई विभाग द्वारा ख्ब् मई ख्0क्7 को निविदा भी निकाली गयी लेकिन जीएसटी के तहत कर का निर्धारण नहीं होने से एक भी निविदाकत्र्ता द्वारा निविदा नहीं डाला गया जिसके कारण निविदा को रद्द कर दिया गया। जीएसटी के तहत कर का निर्धारण होने के पश्चात विभाग द्वारा पुन: निविदा निकाली जाएगी ताकि डैम में जल्द से जल्द बो¨टग शुरू हो सके। लघु ¨सचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर फणि भूषण ने कहा कि एक दैनिक समाचार पत्र द्वारा बो¨टग के लिए राशि निकासी की खबर छापी गयी है जो गलत है। उन्होने कहा कि राशि की निकासी नहीं हुई है। जीएसटी के तहत कर का निर्धारण होने पर विभाग की ओर से फिर से टेंडर निकाला जाएगा।