Jamshedpur cgpc news 2024 : सीजीपीसी ने किया शिक्षा वीरों का सम्मान
जमशेदपुर (ब्यूरो): शनिवार को साकची स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एक मार्मिक पक्ष यह भी है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने वाले चरणप्रीत सिंह ने पिता का साया सिर से उठ जाने के बावजूद हालातों का सामना कर यह उपलब्धि हासिल की है। चरणजीत की कहानी उनके संघर्ष को बयां करती है, जो सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।दिया उपहार सीजीपीसी के प्रमुख सरदार भगवान सिंह ने महासचिव अमरजीत सिंह, मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरजीत सिंह और शिक्षा वीरों के परिजनों की उपस्थिति में हरप्रीत कौर, दिलप्रीत कौर और चरणप्रीत सिंह को उपहार देकर सम्मानित किया। अव्वल स्थान पाया
हरप्रीत कौर ने 92 फीसदी अंक लाकर डीएलईडी परीक्षा में झारखंड राज्य में अव्वल स्थान पाया है जबकि केरला समजम मॉडल स्कूल की छात्रा दिलप्रीत कौर ने बायो साइंस के बारहवीं की परीक्षा 88 फीसदी अंक से साथ उत्तीर्ण की है, वहीं मुश्किल हालातों के सामना कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने वाले चरणप्रीत ने सिख कौम और जमशेदपुर का गौरव बढ़ाया है।केसीसी में अतिथि व्याख्यान और करियर काउंसलिंग सेशन
करीम सिटी कॉलेज के जूलॉजी विभाग द्वारा शनिवार को एक अतिथि व्याख्यान और करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ। मोहम्मद रियाज ने किया। उन्होंने छात्रों को उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया। इस अवसर पर जूलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ। शशि प्रभा ने भी अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम में विज्ञान प्रभारी मोहम्मद तुफैल अहमद, प्रो। नुज़हत, प्रो। सानिया, सादिक अख्तर और सुबीर उपस्थित थे। जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की जूलॉजी डिपार्टमेंट की गेस्ट फैकल्टी और करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर की पूर्व छात्रा प्रो। निशा माझी ने 'कॉम्प्रीहेंसिव ओवरव्यू ऑफ मॉलिक्यूलर ट्रांसक्रिप्शन इन प्रो कैरियोट्सÓ पर व्याख्यान दिया। उन्होंने करियर काउंसलिंग भी की और छात्रों को लाइफ साइंस के उभरते क्षेत्रों और करियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ। शशि प्रभा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।