एलबम का नाम ए बाबा धोनी के वल्र्ड कप खेलाई है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जन्म दिन शुक्रवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में उनका होम ग्राउंड कैसे छूट सकता है। कीनन स्टेडियम धौनी का होम ग्राउंड रहा है। यहां पर उन्होंने क्रिकेट सीखकर विश्वभर में अपनी पहचान बनाई। ऐसे में यहां विशेष तरह से उनका जन्म दिन मनाया जा रहा है। कीनन स्टेडियम के सामने केक काटकर एक एलबम गीत भी यूट्यूब के अजीत अमन एंटरटेनमेंट चैनल पर लॉच किया गया.इस एलबम का नाम ए बाबा धोनी के वल्र्ड कप खेलाई है। इस गीत को विशेषकर सावन से जोड़ कर गाया गया है। इस गीत में भक्त भगवान शंकर से धोनी को वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया टीम में वापसी के लिए अनुरोध करता है।20 दिनों से तैयारी चल रही थी


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के जाने-माने फिल्म मेकर उदय साहू व उनकी पत्नी हेमा साहू व रांची से आए अयोध्या उरांव व उनका परिवार मौजूद था। गायक अजीत अमन ने बताया कि धोनी के जन्मदिन को विशेष बनाने को लेकर बीते 20 दिनों से तैयारी चल रही थी। उनके जन्मदिन पर शहर में पहली बार एक गीत तैयार किया गया है, जिसमें एक भक्त शंकर भगवान से गुहार लगा रहा है कि ए बाबा धोनी के वल्र्ड कप खेलाई। अभी उनकी उम्र रिटायर होने की नहीं है। उनमें क्रिकेट खेलने की पूरी क्षमता है। पूरा देश धोनी को खेलते देखना चाहता है। वहीं, देशभर में भी धोनी को विश्व कप खेलने की मांग हो रही है। इस अवसर पर गायक अजीत अमन, महेंद्र कुमार, मनोज पांडे, मनोज श्रीवास्तव, बबलू दूबे, पल्लवी कौर,आलोक कुमार, देव सहित अन्य उपस्थित थे।मोहनपुर से बोनाबूडा-कैमी सडक़ का होगा निर्माण

बहरागोड़ा प्रखंड के मोहनपुर से बोनाबूडा भाया कैमी तक जाने वाली विगत लगभग 15 वर्षों से जर्जर पड़ी सडक़ का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। ज्ञात हो की यह सडक़ विगत 15 वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रही थी। सडक़ के जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को बरसात के दिनों में आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व के दो विधायकों का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद ये सडक़ नहीं बन पाई थी। पिछले एक दशक से विकास और निर्माण के कार्य पूरी तरह ठप होने से ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ की स्थिति काफी जर्जर और दयनीय हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग सडक़ों की दयनीय स्थिति के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। 2 दिन पूर्व ही बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में विभाग के कार्यालय में ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव से मिलकर निर्माण कार्य को अविलंब स्वीकृति देने की मांग की थी। इसके बाद उक्त सडक़ को दो भाग में निर्माण कराने की बात विभाग द्वारा कही गई। प्रथम भाग में रघुनाथपुर चौक से जामशोला तक निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। दूसरे भाग की भी स्वीकृति इसी सप्ताह मिल जाएगी।

Posted By: Inextlive