दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और अमृता विश्व विद्यापीठम्् का दो दिवसीय करियर सेमिनार संपन्न.


जमशेदपुर (ब्यूरो): अपना गोल अचीव करने के लिए पूरी तरह फोकस्ड रहें। इसके लिए कुछ खास बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत होती है। ये बातें अमृता विश्व विद्यापीठम् के डायरेक्टर ऑफ एडमिशन महेश्वर चैतन्य ने कही। वे अमृता विश्व विद्यापीठम् और दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित करियर पाथ-वे सेमिनार के दूसरे दिन स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने खचाखच भरे राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में 11वीं और 12वीं के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको यह पता होना चाहिए कि आपका ड्रीम करियर क्या है। यह ड्रीम करियर आपका प्लान ए होता है। इसके साथ ही आपको डेफिनिट करियर को लेकर अपना प्लान बी भी तैयार रखना चाहिए। सक्सेस मंत्रा शेयर किया


दो दिवसीय इस करियर सेमिनार के दूसरे दिन सिटी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए। इस दौरान अमृता विश्व विद्यापीठम् से आए करियर काउंसलर शुभम तोमर और मोटिवेशनल स्पीकर अरुणेंद्र सोनी ने स्टूडेंट्स के साथ सक्सेस मंत्रा शेयर किया। उन्होंने कहा चूंकि 11वीं और 12वीं से ही बच्चों का गोल डिसाइड होता है। यही कारण है कि यह स्टूडेंट लाइफ का सबसे खास प्वाइंट होता है। बच्चे यहीं से डिसाइड करते हैं कि उन्हें क्या करना है और करियर के किस क्षेत्र में जाना है। यही समय है जब उन्हें अपनी एबिलिटी को पहचान कर अपने करियर के लिए खास गोल सेट करना होता है और गोल को अचीव करने के लिए सही दिशा में मेहनत करनी होती है। इस लिहाज से यह सेमिनार ब'चों के लिए काफी कारगर साबित हुआ। टेक्नोलॉजी बेस्ड एजुकेशन जरूरी

साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम मंगलवार को 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स से खचाखच भरा था। पहला सेशन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरा सेशन सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक चला। इस दौरान स्टूडेंट्स को करियर में सक्सेस के कई टिप्स मिले। मोटिवेशनल स्पीकर्स ने स्टूडेंट्स में जोश और एनर्जी का संचार कर दिया। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। करियर पाथ-वे में बच्चों को जानकारी मिली कि वे मेडिकल, इंजीनियरिंग के साथ ही अन्य सेक्टर में कैसे अपना करियर बना सकते हैं। अमृता विश्व विद्यापीठम् के डायरेक्टर ऑफ एडमिशन महेश्वर चैतन्य ने बताया कि आज टेक्नोलॉजी बेस्ट करियर की डिमांड बढ़ी है। आपको ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज दुनिया मोबाइल तक सिमट गई है। अब किसी काम के लिए पैसों की जरूरत हो तो लोग बैंक की दौड़ नहीं लगाते, बल्कि मोबाइल से ही पेमेंट से जुड़े सारे काम निपटा लेते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में आज टेक्नोलॉजी बेस्ड एजुकेशन काफी जरूरी हो गया है। सही दिशा में फोकस व मेहनत की जरूरतमोटिवेशनल स्पीकर अरुणेंद्र सोनी ने बच्चों के साथ लाइव इंटरेक्शन किया। उन्होंने बच्चों से कई सवाल भी किए, जिसका बच्चों ने जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में टैलेंट की कमी नहीं है, जरूरत है उसकी पहचान कर समय पर उसे सही दिशा देने की। उन्होंने बच्चों से चाइल्डिश बनने, जेलस बनने और यह डिसाइड करने को कहा कि उनका पैशन क्या है और उस पैशन को पूरा करने के लिए फोकस्ड रहते हुए मेहनत करनी की सलाह दी। गोल सेट कर उसे पूरा करने में जुट जाएंकरियर पाथ-वे में करियर काउंसलर शुभम तोमर ने कहा कि 12वीं में ही हमें अपने करियर को लेकर गोल सेट कर लेना चाहिए। इसके लिए उन्होंने कई सक्सेसफुल पर्सन के एग्जांपल देकर स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि रास्ते में बाधाएं भी आएंगी, लेकिन उससे घबराने की जरूरत नहीं है। बस गोल पर फोकस करें और इसे हासिल करने में जी-जान से जुट जाएं। लकी ड्रॉ में इन्हें मिला पुरस्कार

सेमिनार के दौरान लकी ड्रॉ भी हुआ। इसमें अलग-अलग स्कूल के बच्चों को पुरस्कार दिया गया। पहले सत्र में ब्लू बेल्स स्कूल के कुणाल राज, वीमेंस कॉलेज की पुष्पा कुमारी और एसडीएसएम के उज्ज्वल कुमार प्रसाद को तो दूसरे सत्र में करीम सिटी कॉलेज की किरण, एबीएम कॉलेज की निवेदिता कर्मकार और एबीएम के ही विशाल ने पुरस्कार जीते। शिक्षकों को किया गया सम्मानितकरियर पाथ-वे में शामिल विभिन्न स्कूल के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच पर जेवियर स्कूल की फरहीन अख्तर, अमित मालाकार, ब्लू बेल्स की सिल्विया और कंचन कुमारी, बीएसएस की परमिता, वीमेंस कॉलेज की कविता, ममता और सुमिता और एबीएम कॉलेज की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। टीचर्स ने कहायह सेमिनार काफी मोटिवेशनल रहा। इसमें करियर को लेकर बच्चों का कन्फ्यूजन दूर हुआ। परहीन अख्तर, जेवियर स्कूलकाफी बेहतरीन कार्यक्रम था। इससे बच्चों को कई अहम जानकारियां मिलीं। इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। अमित मालाकार, जेवियर स्कूलयह सेशन काफी अच्छा रहा। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की यह पहल बेहतरीन है। इससे बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। सिल्विया, ब्लू बेल्स स्कूलऐसी करियर काउंसलिंग बच्चों के लिए काफी जरूरी है। इससे उन्हें करियर से जुड़ी जानकारी मिलती है, जो उनके लिए बेहतर साबित होती है। परमिता, बीएसएस
इस तरह के करियर सेमिनार आयोजित होते रहने चाहिए। इससे बच्चों को मोटिवेशन मिलता है और उन्हें करियर से रिलेटेड जानकारी मिलती है।कविता, वीमेंस कॉलेजयह सेमिनार काफी मोटिवेशनल था। इससे बच्चों को करियर से जुड़ी जानकारियां मिली, जो उनके लिए काफी अच्छी साबित होंगी।प्रकाश कौर, एबीएमकरियर रिलेटेड सेमिनार तो बच्चों के लिए काफी अच्छे होते हैं। यहां आकर बच्चों को करियर से जुड़ी बेहतरीन जानकारी मिली। यह काफी मोटिवेशनल भी था।सुमेधा, एबीएमयह सेमिनार बच्चों के लिए काफी अच्छा रहा। इससे करियर का गोल सेट करने को लेकर उनका कांसेप्ट क्लियर हुआ। पल्लवी श्री, एबीएमस्टूडेंट्स ने कहायह सेशन काफी जबरदस्त रहा। अपने गोल को लेकर हमें काफी कुछ जानने को मिला। धीरज कुमार, एसडीएसएम12वीं के बाद क्या करना है, इससे जुड़ी बेहतरीन जानकारियां मिलीं। मुझे यह काफी अच्छा लगा।पूजा कुमारी, वीमेंस कॉलेजकरियर के लिहाज से यह एक अच्छा सेशन था। इस सेमिनार में अपने करियर पर फोकस करने को लेकर काफी जानकारी मिली। श्रेया, वीमेंस कॉलेजयह एक अच्छा सेशन था। स्पीकर्स ने करियर रिलेटेड कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। अविनाश, एसडीएसएमएक्सपट्र्स के टिप्स अच्छे थे। उन्होंने सारी बातों की खुलकर जानकारी दी। यह हमारे लिए काफी कारगर है। पवन, बीएसएससेमिनार में करियर से जुड़ी कई तरह की जानकारी मिली। ऐसे कार्यक्रम होते रहे तो अच्छा है। शिवम कुमार, जेवियर स्कूलयहां आकर मुझे काफी अच्छा लगा, कई कनफ्यूजन दूर हुए। काउंसलर ने सटीक जानकारी दी। मुकेश महतो, करीम सिटीसेमिनार से हमें पता चला कि करियर का गोल सेट करना कितना जरूरी है। प्लान ए और प्लान बी की भी जानकारी मिली।फिरदौस, करीम सिटीमुझे यहां आकर काफी अच्छा लगा। करियर से जुड़ी कई तरह की जानकारी मिली।विवेक, करीम सिटीकरियर का गोल सेट करना कितना जरूरी होता है, इसकी जानकारी मिली। इस तरह के सेमिनार आगे भी होने चाहिए।नंद किशोर, विद्या ज्योति स्कूलमुझे इस सेमिनार में आकर करियर से जुड़ी कई जानकारी मिलीअजरा फलक, एबीएम

Posted By: Inextlive