दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और अमृता विश्व विद्यापीठम्् का दो दिवसीय करियर सेमिनार शुरू.


जमशेदपुर (ब्यूरो): क्लास 11वीं और 12वीं से ही बच्चों का गोल डिसाइड होता है। यही कारण है कि यह स्टूडेंट लाइफ का सबसे खास प्वाइंट होता है। बच्चे यहीं से डिसाइड करते हैं कि उन्हें क्या करना है और करियर के किस क्षेत्र में जाना है। यही समय है जब उन्हें अपनी एबिलिटी को पहचान कर अपने करियर के लिए खास गोल सेट करना होता है और गोल को अचीव करने के लिए सही दिशा में मेहनत करनी होती है। उक्त बातें अमृता विश्व विद्यापीठम्् के डायरेक्टर ऑफ एडमिशन महेश्वर चैतन्य ने कहीं। वे अमृता विश्व विद्यापीठम्् और दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित करियर पाथ-वे में शामिल स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे थे। दो दिवसीय इस करियर सेमिनार के पहले दिन विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों ब'चे शामिल हुए। इस दौरान अमृता विश्व विद्यापीठम् से आए करियर काउंसलर शुभम तोमर और मोटिवेशनल स्पीकर अरुणेंद्र सोनी ने स्टूडेंट्स के साथ सक्सेस मंत्रा शेयर किया। स्टूडेंट्स में हुआ एनर्जी का संचार


साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम सोमवार को 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स से खचाखच भरा था। पहला सेशन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरा सेशन सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक चला। इस दौरान स्टूडेंट्स को करियर में सक्सेस के कई टिप्स मिले। मोटिवेशनल स्पीकर्स ने स्टूडेंट्स में जोश और एनर्जी का संचार कर दिया। इस दौरान ब'चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। करियर पाथ-वे में ब'चों को जानकारी मिली कि वे मेडिकल, इंजीनियरिंग के साथ ही अन्य सेक्टर में कैसे अपना करियर बना सकते हैं। अमृता विश्व विद्यापीठम्् के डायरेक्टर ऑफ एडमिशन महेश्वर चैतन्य ने बताया कि आज टेक्नोलॉजी बेस्ट करियर की डिमांड बढ़ी है। आपको ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज दुनिया मोबाइल तक सिमट गई है। अब किसी काम के लिए पैसों की जरूरत हो तो लोग बैंक की दौड़ नहीं लगाते, बल्कि मोबाइल से ही पेमेंट से जुड़े सारे काम निपटा लेते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में आज टेक्नोलॉजी बेस्ड एजुकेशन काफी जरूरी हो गया है। सही दिशा में फोकस के साथ मेहनत करने की जरूरत

मोटिवेशनल स्पीकर अरुणेंद्र सोनी ने कहा कि 12वीं के बाद पेरेंट्स की टेंशन बढ़ जाती है, लेकिन एक बात ध्यान रखने की जरूरत है कि बच्चों में टैलेंट की कमी नहीं है, जरूरत है उसकी पहचान कर समय पर उसे सही दिशा देने की। यह वह समय होता है जब फैमिली से लेकर फ्रेंड्स तक सभी अपनी-अपनी सलाह देते हैं। इसी समय खुद के भीतर की प्रतिभा को समझकर उसके मुताबिक अपने करियर को सही रूप देने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में करियर बनाना है उस दिशा में फोकस करते हुए मेहनत करने की जरूरत होती है। इसके लिए हमेशा एक प्लान बी भी सेट रखने की जरूरत है। गोल सेट कर उसे पूरा करने में जुट जाएंकरियर काउंसलर शुभम तोमर ने कहा कि 12वीं में ही हमें अपने करियर को लेकर गोल सेट कर लेना चाहिए। इसके लिए उन्होंने कई सक्सेसफुल पर्सन के एग्जांपल देकर स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि एक गोल सेट कर उसे पूरा करने को लेकर अपना जीवन समर्पित कर दें। कहा कि रास्ते में बाधाएं भी आएंगी, लेकिन उससे घबराने की जरूरत नहीं है। लकी ड्रॉ में इन्हें मिला पुरस्कारइस दौरान लकी ड्रॉ भी हुआ। लकी ड्रॉ में अलग-अलग स्कूल के बच्चों को पुरस्कार भी मिला। पहले सत्र में मो। इमरान अंसारी, सविता मुर्मू और लक्ष्मी कुमारी तो दूसरे सत्र में सौम्या गोप, बीपी सिंह और रीमा दास ने पुरस्कार जीते। शिक्षकों को किया गया सम्मानित

इस मौके पर विभिन्न स्कूल के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच पर एमएनपीएस की बोलाका दत्ता, दयानंद पब्लिक स्कूल के राकेश राय, एलबीएसएम की चंदन जायसवाल और सीमा कुमारी, टाटा वर्कर्स यूनियन प्लस-2 स्कूल कदमा की संध्या कुमारी, विद्या कुमारी और रेणु बोदरा और वर्कर्स कॉलेज के जावेद अहमद अंसारी, लक्ष्मी हेम्ब्रम, शिवानी, सुमन कुमार, सुमन रॉय और कविता कुमारी सहित अन्य को सम्मानित किया गया। टीचर्स ने कहाकरियर के लिहाज से इस तरह के सेमिनार काफी अहम है। इससे बच्चों का कन्फ्यूजन दूर होता है।बोलाका दत्ता, एमएनपीएसयह कार्यक्रम काफी अच्छा रहा। इससे बच्चों को करियर से जुड़ी कई तरह की जानकारी मिली, जो इनके लिए काफी बेहतर साबित हुई।राकेश राय, डीपीएसबच्चों के लिए यह सेशन काफी अच्छा रहा। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की यह एक बेहतरीन पहल है। ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। चंदन जायसवाल, एलबीएसएमइस तरह के करियर सेमिनार बच्चों के लिए काफी अच्छे होते हैं। बच्चों को करियर से रिलेटेड कई तरह की जानकारी मिली।सीमा कुमारी, एलबीएसएमइस तरह के करियर सेमिनार आयोजित होते रहने चाहिए। इससे बच्चों को मोटिवेशन मिलता है और उन्हें करियर से रिलेटेड जानकारी मिलती है।संध्या कुमारी, टाटा वर्कर्स यूनियन प्लस 2 स्कूल, कदमास्टूडेंट्स ने कहायह एक अच्छा सेशन रहा। हमें करियर से जुड़ी कई जानकारियां मिलीं।रियान, एमएनपीएस
12वीं के बाद क्या करना है, इससे जुड़ी बेहतरीन जानकारियां मिलीं। मुझे यह काफी अच्छा लगा।सारांश, एमएनपीएसकरियर के लिहाज से यह एक अच्छा सेशन था। इस सेमिनार में काफी जानकारी मिली। इससे मेरा काफी कंफ्यूजन दूर हुआ।सानिया परवीन, डीपीएसमुझे यहां आकर काफी अच्छा लगा। कई तरह की करियर रिलेटेड जानकारियां मिलीं।तनुप्रिया, डीपीएसएक्सपट्र्स ने काफी बेहतरीन जानकारी दी। इससे करियर का गोल सेट करने में मदद मिलेगी।सामिया, डीपीएसमुझे इस सेमिनार में शामिल होकर काफी अच्छा लगा। करियर से जुड़ी कई तरह की जानकारी मिली। ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।सोनाली मंडल, एलबीएसएमयहां आकर मेरा कई सारा कन्फ्यूजन दूर हुआ। काउंसलर ने काफी सटीक जानकारियां दीं, जो हमें काफी काम में आएंगी।अमिषा कुमारी, एलबीएसएमयह एक अच्छा कार्यक्रम था। हमें पता चला कि करियर का गोल सेट करना कितना जरूरी है। कई सारे कन्फ्यूजन दूर हुए।रूपा कुमारी, यूनियन प्लस 2 स्कूलमुझे यहां आकर काफी अच्छा लगा। करियर से जुड़ी कई तरह की जानकारियां मिलीं। लक्ष्मी कुमारी, यूनियन प्लस 2 स्कूल

Posted By: Inextlive