करियर को लेकर आपके मन में कोई कन्फ्यूजन है. आपको समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या करना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसका सॉल्यूशन आपको सोमवार को मिलेगा.


जमशेदपुर (ब्यूरो): दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम् की ओर से दो दिवसीय करियर पाथवे सेमिनार का आयोजन 28 नवंबर (सोमवार) और 29 नवंबर (मंगलवार) को होने वाला है।स्टूडेंट्स के फ्यूचर को संवारने की राह दिखाने के लिए शोप योग करियर विद इवॉल्विंग टेक्नोलॉजीज टॉपिक पर ऑर्गेनाइज होने वाले इस दो दिवसीय सेमिनार में स्टूडेंट्स को फिल्ड के एक्सपर्ट्स जानकारीपरक टिप्स देंगे। वे यह बताएंगे कि सही समय पर करियर की सही दिशा कैसे चुनें। इतना ही नहीं स्टूडेंट्स अपने मन में उठने वाले सवालों का जवाब भी एक्सपट्र्स से जान सकेंगे। इसका आयोजन साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में होने जा रहा है। इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।दो सेशन में सेमिनार


सेमिनार का आयोजन दो सेशन में होगा। एक विद्यार्थी एक ही सत्र में शामिल हो सकेगा। इसमें शामिल होने के लिए पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इसके लिए कई स्कूलों ने सहमति दे दी है। हालांकि, सीधे वेन्यू पर पहुंचकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

स्कूलों के बच्चे बसों के जरिए वेन्यू तक पहुंचेंगे। यहां उन्हें काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सेमिनार में पार्टिसिपेट करने वाले ब'चों को आकर्षक किट भी दिया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, यानी प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है।हाईलाइट्सटॉपिक - शेप योर कॅरियर विद इवॉल्विंग टेक्नोलॉजीजवेन्यू - राजेंद्र विद्यालय सभागार, साकचीतारीख - 28 और 29 नवंबरफस्र्ट सेशन - सुबह 9 से 11 बजे तकसेकेंड सेशन - 11.30 से 1.30 बजे तक

Posted By: Inextlive