इलाके में मची अफरा-तफरी पुलिस कर रही है मामले की जांच.


जमशेदपुर (ब्यूरो): सिटी में इन दिनों आगजनी, खास कर वाहनों में आग लगाने की घटनाएं खूब हो रही हैं। पूर्व में कदमा और सोनारी के बाद बागबेड़ा और अब गोलमुरी में भी इस तरह के मामले सामने आने लगे हैं। मंगलवार की रात गोलमुरी थाना अंतर्गत गाराबासा में भाजपा पूर्व महानगर जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार की कार में अचनाक आग लग गई। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष की कार में आग लगने की घटना मंगलवार की देर रात करीब 1.30 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। अचानक आग देख पड़ोसियों की नीद टूटी तो घटना की जानकारी दिनेश कुमार को दी गई। इसके बाद तो क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।पुलिस ने शुरू की जांच


पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग को बुझाया गया, लेकिन इस बीच गाड़ी का बहुत सारा हिस्सा जल गया। घटना की जानकारी गोलमुरी थाना को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।सीसीटीवी में भागता दिखा एक व्यक्ति

इधर, घटना के बाद दिनेश कुमार ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। इसमें एक व्यक्ति तेजी से वहां से भागता दिख रहा है। अब रात में वह व्यक्ति घटनास्थल से तेजी से क्यों भाग रहा है, इसकी जांच की भी मांग की जा रही है। कार में किसी के द्वारा आग लगाने की आशंका जताई जा रही है।आगजनी की हाल की कुछ घटनाएं -17 जून : टेल्को के खड़ंगाझाड़ में असामाजिक तत्वों ने सामुदायिक विकास मैदान के पास पथराव कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। बाद में कार में आग भी लगा दी गई। लोगों ने शिकायत की थी कि विकास मैदान में नशेडिय़ों और आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है।- 19 मई : सोनारी थानान्तर्गत पंचवटीनगर में कार में आग लगा दी गई। मामले में पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी।- 14 मई : साकची में होटल जीवा के पास खड़ी कार में आग लग गई। हालांकि, घटना दिन में होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और दूसरी वाहनों को बचा लिया गया।- 11 मई : बागबेड़ा थानान्तर्गत डीबी रोड में विश्वकर्मा मंदिर के पास पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लग गई। इस घटना में तीन कार और 4 टेंपो सहित सात वाहन जलकर खाक हो गए। घटना में शरारती तत्वों पर आशंका जताई गई थी।-22 मार्च : जुगसलाई के पवट मोहल्ला में कार में आगजनी की घटना सामने आई थी। इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ था।

घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। कार में शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगी है। आगजनी के कारणों की जांच होनी चाहिएदिनेश कुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष, भाजपा

Posted By: Inextlive