कंपनी ने इस कैमरे के स्ट्रक्चर को किया है रिडिजाइन


जमशेदपुर(ब्यूरो) : कैमरा निर्माण से जुड़ी कंपनी कैनन इंडिया ने मंगलवार को शहर के साकची के सुपर सेंटर स्थित कैनन इमेज स्क्वायर में मिररलेस कैमरों की अपनी नई रेंज की लॉन्चिंग की है। एपीएस-सी रेंज में दो ब्रैंड न्यू कैमरा ईओएस आर 7 और आर 10 शामिल है। यह कैमरा कैनन के समान आरएफ माउंट का उपयोग करता है लेकिन इसमें छोटे सेंसर हैं। कंपनी ने इस कैमरे के स्ट्रक्चर को रिडिजाइन किया है। एपीएस-सी इमेज सेंसर
इसके अलावा, उन्हें एक नया एपीएस-सी इमेज सेंसर दिया गया है, जो कैनन से इस कैमरे को सस्ती कीमतों के साथ उच्च-प्रदर्शन वाला बनाता है। कैनन ईओएस आर 10 में एक 24.2 मेगापिक्सल सेंसर और एक मिररलेस कैमरा के साथ एक अंतर्निर्मित फ्लैश है। साथ ही इसे काफी कॉम्पैक्ट और हल्का बनाया गया है, ताकि ग्राहक इसे आसानी से आउटडोर ट्रिप के लिए इस्तेमाल कर सकें। अगर हम ईओस आर 7 के साथ भी ऐसा ही करें तो इस कैमरे में 32.5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। इसके अलावा कैमरे में इन-बॉडी स्टेबलाइजेशन भी है। यही कारण है कि यह आर 10 की तुलना में अधिक महंगा कैमरा है।

Posted By: Inextlive