बिष्टुपुर पार्वती घाट में रोटरी क्लब की ओर से हुआ कैंप का आयोजन


जमशेदपुर (ब्यूरो): रविवार को रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट द्वारा बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। पार्वती घाट समिति के सहयोग आयोजित शिविर में 77 लोगों ने स्वास्थ्य और 44 लोगों ने नेत्र जांच कराई। शिविर में कैंसर और थैलेसीमिया से बचाव के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया गया। रोटरी क्लब द्वारा मुफ्त में दवा का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य जांच के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ। अमित मुखर्जी, जनरल फिजिशियन डॉ। अजय और नर्स दुलारी ने सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में ब्लड शुगर, बीपी, सामान्य शारीरिक जांच और वजन की जांच की गई। नेत्र जांच में पूर्णिमा नेत्रालय की टीम ने सहयोग किया। शिविर में सात लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनमें से तीन को आज ही पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया अस्पताल भेजा गया और बाकी चार को उनकी सुविधा अनुसार एक-दो दिन बाद ले जाया जाएगा। वहां पर मुफ्त में मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा। शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय से विपिन (संयोजक), डॉ। ईश्वरी राव और मौसमी चंद उपस्थित थे।इनका रहा सहयोग
आयोजन में रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ। अमित मुखर्जी, दीप्ति सिंह, दीपक पंचमिया, संजीव सहगल, राकेश कुमार चौधरी, अनुपमा सहगल, डॉ। रविंद्र कुमार, कमल गुप्ता, नंदकिशोर अग्रवाल, अनिल धंधानिया, राधिका, विद्या तिवारी, कमलेश तिवारी और ऋषि चंद्रानी के अलावा पार्वती घाट समिति की ओर से डी। भट्ट, राममूर्ति, जिग्नेश वसानी और दीपक पंचमिया ने सहयोग दिया।कवयित्री अंकिता ने दिव्यांगों संग मनाया जन्मदिनशहर की जानी मानी अंतराष्ट्रीय कवयित्री एवं लेखिका अंकिता सिन्हा ने सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में जाकर अपना जन्मदिन दिव्यांगों के साथ मनाया। इस अवसर पर अंकिता सिन्हा ने दिव्यांगों के साथ केक कटिंग कर खुशियां मनाई। दिव्यांगों को अपने हाथों से केक खिलाया और उनके बीच फल का वितरण किया। इस अवसर पर अंकिता ने मां और बेटी पर कविता सुनाई और दिव्यांगों ने खूब तालियां बजाकर ख़ुशी का इजहार किया। गौरतलब है कि कवयित्री अंकिता सिन्हा हर साल अपना जन्मदिन सुंदरनगर के चेशायर होम में दिव्यांगों के बीच केक काटकर खुशियां बांटती है।

Posted By: Inextlive