सीए परीक्षा में सफल कैंडीडेट्स सम्मानित
जमशेदपुर (ब्यूरो): साकची ठाकुर बाड़ी रोड स्थित श्री महालक्ष्मी दादी मंदिर प्रांगण आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजयुमो अध्यक्ष अमित अग्रवाल उपस्थित थे। शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में अमीषा भालोटिया, मुस्कान अग्रवाल, श्रेया कुमारी मुनका, नीलेश छापोलिया, संभव अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल को दुपट्टा एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।मायुमं स्टील सिटी शाखा का चैंपियंस लीग 14 को
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा 14 जनवरी को चैंपियंस लीग सीजन 4 का आयोजन किया जा रहा है। कमल फार्मास्यूटिकल्स एवं जेएमवी फार्मास्यूटिकल्स के सहयोग से ट्यूब मेकर्स क्लब में इसका आयोजन होगा। क्रिकेट के इस रोचक मुकाबले में स्टील सिटी शाखा, यंग इंडियंस, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स, जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स, टाटानगर अचीवर्स शाखा एवं एक्सिस बैंक हिस्सा लेंगे। शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल ने बताया कि शाखा निरंतर सामाजिक कार्यों के साथ शारीरिक विकास के कार्यक्रमों का भी आयोजन करती है। कार्यक्रम संयोजक अंकुर मोदी एवं प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि इस बार चैंपियंस लीग में आईपीएल की तर्ज पर टीमों की नीलामी की गई, जिसमें शहर के जाने-माने लोगों ने हिस्सा लिया। शाखा सचिव निलय अग्रवाल ने बताया कि इस बार 6 लीग मैच के माध्यम से सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच होगा। इस बार विजेता एवं उपविजेता के अलावा अन्य कई पुरस्कार भी रखे गए हैं।आईटीआई का कोर्स कराए प्रबंधन: पांडेययुवा दिवस के अवसर पर टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच की एक बैठक टिनप्लेट आदिवासी स्कूल परिसर में हुई। बैठक में मंच के संरक्षक सह एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव डॉ पवन पांडेय ने स्वामी विवेकानंद के उद्धरण उठो जागो संघर्ष करो का हवाला देते हुए मंच को भी अपने अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करने को कहा। उन्होंने प्रबंधन द्वारा बहाली में वीआरएस कर्मचारियों को नजरंदाज करने पर दुख जताया.उन्होंने कहा कि कंपनी ने बहाली प्रक्रिया में अभ्यार्थियों के लिए आईटीआई पास होने की अनिवार्यता रखी है, जबकि कर्मचारियों को वीआरएस के वक्त उनके सामने परिवार को चलाने की चुनौती थी, वे अपने बच्चों को आईटीआई का कोर्स कहां से कराते। डॉ। पांडेय ने प्रबंधन से वीआरएस कर्मचारियों के आश्रितों के लिए आईटीआई की कोर्स कराने की व्यवस्था कराने की मांग की। इसे लेकर कंपनी प्रबंधन को पत्र लिखा गया है।