क्चन्॥न्क्त्रन्द्दह्रष्ठन्: प्रखंड के केशरदा गांव के पास एनएच-18 पर क्षतिग्रस्त टेलर के पीछे बस अनियंत्रित होकर सोमवार की रात लगभग 1 टकराने से बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सबार 28 यात्री घायल हो गए। 15 से ज्यादा यात्री को गंभीर चोट लगी है। सभी को बहरागोड़ा पुलिस अवर निरीक्षक नीलेश कुमार और जवान ने सभी को एंबुलेंस मे सीएचसी बहरागोड़ा ला कर भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। जानकारी के मुताबिक अकमल मल्लिक 15, सुदीप दत्ता 42, राबिदा खातून 19, आसादुल मल्लिक 46, उज्जल घोष 47, समरेश घोष 17, सेईदुल मल्लिक 27, साराजहांन मल्लिक 35,शेख हाफिजुल 32, शेख मसादुल 38, अजमल मल्लिक 12,समीर बारा 46,शेख हिराजुल्ला 15, अंसारी बेगम 35 आदि को बेहतर उपचार के लिए बंगाल के झाड़ग्राम अस्पताल ऐफर किया। सभी के पैर और मुंह पर गंभीर चोट है।

60 यात्री थे सवार

पुलिस ने चालक को बस मे दब रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक नीलेश कुमार ने किसी तरह बाहर निकला। शेख हफिजुल ने बताया 6.30 शाम को हावड़ा बागनान से नेतरहाट के निकले थे। बंगाल चिचड़ा में रात 11 बजे होटल में सभी ने भोजन कर निकले थे कि थोड़ी देर पर यह दुर्घटना हुई। ऊपर वाले का शुक्र गुजार है कि बस में कुल 60 यात्री सवार थे। मृतक चालक का पहचान गिरधार सिंह 50 उलबेडिया जिला हावडा के रूप में की गई है। शव को सीएचसी में रखा गया। परिवार के आने पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

लापरवाही से हुआ हादसा

केशरदा के लोगों ने कहा प्रशासन की लापरवाही में यह घटना हुई। केशरदा गांव के ग्रामीणों का कहना है सोमवार को इसी जगह मे दोपहर ट्रेलर को एक अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। इसमें टेलर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस सड़क से गाड़ी को साइड नहीं कराने पर यात्री बस की दुर्घटना हुई। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रफाएल मुर्मू ने बताया कि क्षतिग्रस्त टेलर को सड़क से हटाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। ट्रेलर के पीछे रेड सिगनल लगा दिया गया था, ताकि पीछे से आने वाली वाहन को दिख सके।

Posted By: Inextlive