जमशेदपुर के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सड़क पर ही पार्किंग और बिल्डिंग मैटेरियल. नगर निगम केवल देता है चेतावनी नहीं होती कार्रवाई.


जमशेदपुर (ब्यूरो)। आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कई तरह की अव्यवस्था का आलम है। नगर परिषद द्वारा अलग-अलग तरह के टैक्स की वसूली तो की जाती है, लेकिन लोगों को सुविधा देने के नाम पर कुछ नहीं किया जाता। यही कारण है कि यहां रहने वाले लोगों के साथ ही राहगीरों को काफी परेशानी होती है। यहां सर्विस रोड को लोगों ने अघोषित रूप से पार्किंग का रूप दे दिया है। इतना ही नहीं इस रोड पर बिल्डिंग मेटेरियल भी रखे जाते हैं, जिस कारण आने जाने वालों को काफी परेशानी होती है। रोड पर बालू और गिट्टी के कारण अक्सर बाइक सवार फिसल कर गिरते रहते हैं, लेकिन इसकी किसी कोई परवाह नहीं है। ये मेटेरियल लंबे समय तक सड़क पर ही पड़े रहते हैं और धीरे-धीरे काम चलता रहता है। इसके लिए कोई नियम कानून नहीं है या यूं कहें लोगों को नियम कानून का खौफ नहीं है।पार्किंग भी रोड पर
आदित्यपुर सतपति होटल के पास सर्विस रोड पर वाहनों की कतार लगी रहती है। यहां सर्विस रोड के साथ ही मुख्य सड़क पर भी लोग अपनी कार और दूसरे बड़े वाहनों की पार्किंग करते हैं, जिससे कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इतना ही नहीं निर्माण कार्य के लिए सर्विस रोड पर ही बालू और दूसरे सामान रखे जाते हैं। इससे सड़क तो संकरा हो ही जाता है, बालू के कारण फिसल कर गिरने का भी खतरा बना रहता है।बांस व रूई की दुकानआदित्यपुर आशियाना मोड़ के पास सर्विस रोड पर एक बस स्टॉप भी है। इसके पास ही रोड पर दुकानें लगी हैं। रुई धुनने वाली गाडिय़ां खड़ी रहती हैं, लेकिन कोई इसे देखने वाला नहीं है। इसी तरह आदित्यपुर सीआरपीएफ कैंप के पास मरम्मत के कारण सड़क की हालत वैसे ही खरा है और वहीं सड़क के किनारे बांस रखकर उसकी बिक्री की जा रही है। शो-रूम बना रहे, सामान रोड परआदित्यपुर दयाल ट्रेड के पास भी सर्विस रोड पर दुकानें सजी हैं। इसके साथ ही रोड पर ही कार और बाइक की पार्किंग के कारण अलग परेशानी उत्पन्न हो रही है। आदित्यपुर में ही फर्नीचरवाला के नाम से एक नया शोरूम खुल रहा है। इसका निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में उपयोग आने वाले सारे सामान सड़क पर ही रखे हैं। चाहे बालू हो, निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली दूसरी सामग्री और दूसरे सामान हों, सभी सड़क पर ही पड़े हैं।मेन रोड पर कार व ठेलों की कतार


अब अगर आदित्यपुर मेन रोड का रूख करें तो यहां आपको रोड पर ही एक किनारे कारों की लंबी कतार देखने को मिल जाएगी। इस कारण सड़क छोटी हो गई है और अक्सर टकराने का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं रोड पर ही ठेले भी लगे हुए हैं। दिन भर ये ठेले रोड पर ही लगे रहते हैं, जो यातायात में बाधक बन रहे हैं। सड़क पर गिट्टी, नहीं है परवाह

इसी तरह गम्हरिया में आईडीबीआई बैंक के एटीएम के पास भी निर्माण कार्य चल रहा है। यहां भी सर्विस रोड पर ही गिट्टी पड़ा हुआ है। इससे सड़क संकरी हो गई है और आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन इससे किसी को कोई सरोकार नहीं है। वहीं एस टाइप के पास भी पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा था। रोड पर गड्ढे की खुदाई के कारण कई महीनों से इदर से आने-जाने वाले लोगों के साथ ही वहां रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क पर उडऩे वाली धूल से सांस की परेशानी हो रही है वहीं रोड पर छोटी गिट्टी पड़ी है जो पूरी तरह रोड पर फैल गई है, जिससे वाहन चालकों के फिसलने का खतरा बना हुआ है। लाल बिल्डिंग के पास गिट्टी-बालूवहीं गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास भी सजड के किनारे पार्किंग हो रही है साथ ही सर्विस रोड पर ही बालू और गिट्टी रखा गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। कॉल रिसीव नहीं करते अधिकारीइस संबंध में जानकारी लेने के लिए आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद से उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। लगातार उनके द्वारा कॉल रिसीव न करने के कारण मामले में उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

इस तरह के मामलों के लिए नियम तो बने हैं, लेकिन इसपर इम्प्लीमेंट करने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। हमसे पुलिस बल और अन्य सहायता मांगी जाएगी तो वह दी जाएगी।रामकृष्ण कुमार, एसडीओ

Posted By: Inextlive