जमीन विवाद में चचेरे भाई को मार डाला
JAMSHEDPUR: नीमडीह थाना क्षेत्र के बाड़ेदा खडियाडीह बस्ती में जमीन विवाद में चचेरे भाई ने नुकीले हथियार से हमला कर भाई की हत्या कर दी। शुक्रवार की देर शाम घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित मौके से फरार हो गया। मृतक विक्रम सबर (35) के पिता लखन सरदार ने मामले में कार्तिक सबर को हत्यारोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
चल रहा था विवादथाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, खडि़याडीह बस्ती निवासी लखन सरदार का पुत्र विक्रम सरदार शुक्रवार की शाम अपने घर में था। इसी बीच उसके चचेरे भाई कार्तिक सबर ने आवाज देकर बुलाया। कुछ देर बाद विक्रम सरदार बदहवास होकर लौटा और पत्नी आटू सबर से लिपटकर रोने लगा। उसने आटू सबर से कहा कि कार्तिक सबर ने उसे नुकीले हथियार से घोंप दिया है और वह बचेगा नहीं, जल्दी से आंगनबाड़ी सेविका और गांव वालों को बुलाओ। जबतक परिजन विक्रम सबर को अस्पताल ले जाते तब उसकी मौत हो गयी। नीमडीह थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि इंदिरा आवास के निर्माण के लिए विक्रम व कार्तिक सबर के बीच विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात दोनों के बीच इसी मामले को लेकर मारपीट हुई, जिसमें कार्तिक सबर ने विक्रम सबर को नुकीले हथियार से वार कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह गांव से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।