एमजीएम में हुई ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में मुफ्त में कैंसर मरीजों की जांच और सर्जरी हो रही है। गुरुवार को कदमा स्थित शास्त्री नगर निवासी राधा देवी का ब्रेस्ट कैंसर की सफल सर्जरी कर डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली है। राधा देवी दो सप्ताह पूर्व एमजीएम अस्पताल के रेडियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ। अरुण कुमार के पास पहुंची थी। इसके बाद उसकी जांच-पड़ताल की गई, जिसमें ब्रेस्ट कैंसर की पुष्टि हुई। इसके बाद मरीज को सर्जरी विभाग भेजा गया। यहां पर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ। दिवाकर हांसदा, डॉ। हमीद राजा खान, डॉ। जितेंद्र कुमार व डॉ। अजय प्रसाद के देखरेख में ऑपरेशन हुआ। सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि ऑपरेशन काफी जटिल था।
डॉक्टरों ने दी मददराधा देवी के दो बेटे हैं और दोनों गांव में रहते हैं। बीमारी सुनकर भी कोई आगे नहीं आया। ऐसे में बड़ी बेटी मीरा देवी की सहारा बनी। मीरा देवी बिष्टुपुर में चाट बेचकर घर-द्वार चला रही है। मीरा देवी ने बताया कि अगर एमजीएम के चिकित्सकों ने उनका सहयोग नहीं किया होता तो वह बाहर में इलाज कराने में असमर्थ थी। एमजीएम में अभी तक सबकुछ मुफ्त में इलाज हुआ है। मरीज सर्जरी विभाग के आइसीयू में भर्ती है। एमजीएम में ब्रेस्ट कैंसर की यह दूसरी सफल सर्जरी है। वहीं एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ। नकुल प्रसाद चौधरी ने बताया जल्द ही कैंसर मरीजों के लिए अलग से इनडोर सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए उपयुक्त जगह देखी जा रही है। एमजीएम अस्पताल में कैंसर मरीजों का बायोप्सी जांच से लेकर सर्जरी व कीमो सबकुछ हो रहा है।