दृष्टिबाधितों के लिए खुशी लेकर आया यंग इंडियंस
जमशेदपुर (ब्यूरो): यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर के एक्सेसिबिलिटी वर्टिकल की पहल से शहर के दृष्टिबाधितों के जीवन में खुुशी का संचार हुुआ है। अब ऐसे लोग होटल में जाकर खुद से अपना ऑर्डर दे सकते हैं। ये संभव हुआ है ब्रेल मेनू कार्ड की लांचिंग से। शनिवार को साकची के सुखसागर होटल में शार्कटैंक से चर्चित जमशेदपुर के उद्यमी विनीत सरायवाला तथा जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवीश रंजन ने ब्रेल मेनू कार्ड की लांचिंग की। मौके पर मौजूद डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन अफसर की बिटिया निकिता ने इसका व्यावहारिक इस्तेमाल भी किया और काफी खुश हुई। निकिता दृष्टिबाधित है और अब तक उसे होटलों में जाकर खुद का ऑर्डर देने के लिए मां पर निर्भर होना पड़ता था, लेकिन आज उसने पूरा मेनू पढ़ा और पसंद की चीजें ऑर्डर कीं। रवीश रंजन ने कहा है कि यंग इंडियंस की यह पहल उन्हें अच्छी लगी और वे कोशिश करेंगे कि शहर के दूसरे होटलों में भी ब्रेल मेनू कार्ड का इस्तेमाल हो।विनीत सरायवाला बने सदस्य
इससे पहले विनीत सरायवाला को यंग इंडियंस का विधिवत सदस्य बनाया गया। विनीत सरायवाला का परिचय कृष्णा खरिया ने कराया। विनीत सरायवाला के साथ यंग इंडियंस के सदस्यों ने एक संवाद सत्र भी रखा था। इसमें उनसे उनके कठिन जीवन के बावजूद शार्कटैंक के ऑफर को रिजेक्ट करने का कारण पूछा गया और यह भी कि दृष्टिबाधित रहने के बावजूद वे लद्दाख जैसे दुुर्गम क्षेत्र में जाकर साइक्लिंग करने का साहस कहां से लाते हैं। उल्लेखनीय है कि विनीत एटिपिकल एडवांटेज नामक कंपनी चलाते हैं जो खास तौर पर दिव्यांगों की जिंदगी में सरारात्मक बदलाव लाने के काम में जुटा है। एटिपिकिल एडवांटेज दिव्यांगों की योग्यता और स्किल की परख करता है और उन्हें अनुकूल अवसर उपलब्ध कराता है।ये थे उपस्थित कार्यक्रम में क्रिकेट फॉर ब्लाइंड इन इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट विवेक कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन अफसर रवि शास्त्री, यंग इंडियंस की एक्सेसिबिलिटी वर्टिकल के अध्यक्ष ऋषभ मेहता, सह अध्यक्ष प्रांतिक कुमार तथा अन्य सदस्य मौजूद थे।