JAMSHEDPUR: मां मनसा की प्रतिमा विसर्जन से पहले नदी में स्नान करने उतरे किशोर मिथुन मुखी की बागबेड़ा बड़ौदा घाट खरकई नदी में डूबने से मौत हो गई जबिक पुटरु करुवा और एक अन्य युवक को नदी तट पर कचरा चुनने वाले नवीन पात्रो ने जान पर खेलकर बाहर निकाल लिया। मृतक परसुडीह थाना क्षेत्र मेडिकल बस्ती का रहनेवाला था। घटना बुधवार दोपहर की है।

प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे थे

परसुडीह मेडिकल बस्ती के आठ-दस लोग मनसा की प्रतिमा विसर्जन करने बड़ौदा घाट पहुंचे। विसर्जन से पहले पूजा-अर्चना के लिए मिथुन मुखी को स्नान कर कलश में पानी लाने को कहा गया। उसके साथ एक और साथी चला गया दोनों स्नान करते-करते गहरे पानी में डूबने लगे। बड़े लोग पूजा-अर्चना में थे। पुटरु करुवा दोनों को बचाने को नदी में कूद गया। वह भी बहने लगा था। तट पर अफरा-तफरी मच गई। हो-हल्ला सुनने पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। काफी दूर तक नदी में सभी बहने लगे। नवीन पात्रो ने दो किसी तरह बाहर निकाला। सूचना पर बागबेड़ा थाना की पुलिस पहुंची। सोनारी से गोताखोरों को बुलवाया गया। एक घंटे की अथक प्रयास के बाद पानी में बहे किशोर को बाहर निकाला जा सका। उसके जीवित होने की आस में स्वजन खासमहल सदर अस्पताल पहुंचे जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बस्ती में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दो ओर डूब जाते

पुटुरु करुवा ने बताया अगर नवीन पात्रो उनलोगों को नहीं बचाता तो दो और की मौत हो चती। बच्चे को डूबते देख पानी में कूद तो गया, लेकिन मुझे तैरना नहीं आता था। दो लोगों के लिए फरिश्ता बनकर नवीन पात्रो आया और उन्हें डूबने से बचा लिया।

Posted By: Inextlive