बीओबी ने की इंटरनेट बैंकिंग हिंदी सेवा शुरु
जमशेदपुर (ब्यूरो) : बैंक ऑफ बड़ौदा के नई दिल्ली अंचल कार्यालय द्वारा नई दिल्ली अंचल के वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए तकनीक के साथ, राजभाषा का विकास विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैंक द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी की मुख्य अतिथि भारत सरकार के गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की सचिव अंशुली आर्या थीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नई दिल्ली अंचल के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख अमित तुली ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि अंशुली आर्या बैंक की इंटरनेट बैंकिंग की हिंदी सेवा का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा उन्होंने बैंक की वार्षिक राजभाषा कार्य योजना 2022-23 का भी विमोचन किया।कवायदों की दी जानकारी
इस अवसर पर राजभाषा एवं संसदीय समिति के प्रमुख संजय सिंह ने बैंक द्वारा शुरू की गई राजभाषा संबंधी की गई कवायदों के बारे में विस्तारपूर्वक प्रस्तुति दी। इसके बाद सचिव अंशुली आर्या ने 'राजभाषा कार्यान्वयन में वरिष्ठ कार्यपालिका की भूमिकाÓ विषय पर वक्तव्य देते हुए बैंक की प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने बैंक की 'भाषायी चौपालÓ पहल और राजभाषा में उल्लेखनीय योगदान हेतु वार्षिक कार्य-निष्पादन मूल्यांकन में दिए जाने वाले अंकों के प्रावधानों को विशेष तौर पर रेखांकित करते हुए बैंक द्वारा किए गए नवोन्मेषी कार्यों को राजभाषा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।अंग्रेजी मोह से उबरने का आग्रह
वहीं अमित तुली ने हिन्दी को मन से अपनाने और अंग्रेजी के मोह से उबरने का आग्रह किया। तकनीकी सत्र का संचालन राजभाषा विभाग के उपनिदेशक राजेश श्रीवास्तव, और नई दिल्ली अंचल के मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) पंकज कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा विभाग के सहायक महाप्रबंधक पुनीत कुमार मिश्र ने किया।