कब्रिस्तान में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर डीसी को सौंपा मांग पत्र


जमशेदपुर (ब्यूरो) : साकची कब्रिस्तान में हो रहे अवैध निर्माण एवं उसके अन्दर अवैध रूप से खुलने वाले शिक्षण संस्थान, सभागार एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान का निर्माण कार्य रोकने की मांग को लेकर आज भाजयुमो ने उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार की उपस्थिति में उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा गया। निशांत कुमार ने कहा कि खबरों से यह पता चला कि साकची कब्रिस्तान में 90 लाख की लागत से एक इमारत का निर्माण कराया जा रहा, जहां कब्रिस्तान कमेटी द्वारा कार्यालय, सभागार और शैक्षणिक संस्थान का संचालन किया जाएगा। 2021 में भी सौंपा था पत्र


इस मामले को लेकर विहत 17 अप्रैल 2021 को मांगपत्र दिया गया था। इसके बाद उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा इसपर रोक लगा दी गई थी, लेकिन कुछ दिनों पहले फिर से बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। भाजयुमो का कहना है कि किसी भी कब्रिस्तान एवं श्मशान में शिक्षण संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान या किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो सकता। अगर इस तरह के निर्माण होते हैं तो वह कब्रिस्तान एवं श्मशान की प्रकृति के विरुद्ध है। शिक्षा ग्रहण का स्थान नहीं

कहा गया कि यह स्थान अघोरी एवं फ़क़ीर तथा शवों के अंतिम संस्कार के लिए होता है न की छात्रों के शिक्षा ग्रहण करने के लिए। इन बातों से उपायुक्त को अवगत कराते हुए भाजयुमो ने निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में दिनेश शर्मा, सुमित श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह चौहान, अमित सिंह, मोंटी अग्रवाल, सौरव कुमार, सतीश मुखी, मनोज तिवारी, शशांक शेखर, सोनू श्रीवास्तव, उमेश शाह, समल किशोर, गौरव साहू, प्रभात शंकर तिवारी, प्रियांशु कुमार, तन्मय झा, हैप्पी, सोनू ठाकुर, दीपक सिंह, ऋतुराज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive