स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने मारा पैडल


जमशेदपुर (ब्यूरो) : सिटी के बिष्टुपुर स्थित मोदी पार्क रविवार की सुबह हिप हिप हुर्रे जैसे जोशिले नारों से गूंज उठा। मॉर्निंग वॉकर्स और सिटी में आसपास के रहनेवाले लोग कौतूहल भरी नजरों से ठिठक कर पूछने लगे। मौका था ओमनीजेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-14 के भव्य आयोजन का। मोदी पार्क के पास बच्चों का हुजूम उमड़ा था। बच्चे काफी उत्साहित थे। सभी किट लेकर रेडी हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता और इंटरनेशनल क्रिकेटर सौरभ तिवारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल गए। इसके अलावा कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, समाजसेवी शिवशंकर तिवारी, संजीव वर्मा, अर्चना वर्मा समेत अन्य अतिथि मौजूद थे। बाइकथॉन का 14वां सीजन को एवन साइकिल्स का सपोर्ट था।बन्ना व सौरभ ने चलाई साइकिल


बाइकथॉन का 14वें सीजन के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना इंटरनेशनल क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने भी प्रतिभागियों के साथ साइकिल चलाया। इतना ही नहीं बन्ना गुप्ता मोदी पार्क से साइकिल चलाते हुए कदमा तक गए। रास्ते में मंत्री को साइकिल चलाते देख लोग आश्चर्य में पड़ गए। वहीं क्रिकेटर सौरभ तिवारी तो निर्धारित रूट पर साइकिल चलाते हुए वापस आयोजन स्थल तक पहुंचे। कार्यक्रम में सभी ने साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

हेल्थ और माइंड रहता है फिट

अतिथियों ने कहा कि दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट का यह प्रयास सराहनीय है। साइक्लिंग से शरीर और दिमाग फिट रहता है। साथ ही साइक्ििलंग से इनवायरमेंट को भी स्वच्छ होने में मदद मिलती है। म्यूजिक प्वाइंट की प्रस्तुतिइस अवसर पर म्यूजिक प्वॉइंट की ओर से ओमिक गौतम ने गाना, गुरप्रीत सिंह, संदीप और अनिकेत ने नृत्य की प्रस्तुति दी। मंच से कटा केकमौके पर गोल्डी होटल के नए प्रोजेक्ट गोल्ड बेकर की ओपनिंग पर बाइकथॉन के मंच पर ही केक काटा गया। केक मनिंदर सिंह गोल्डी, उनकी पत्नी चरणजीत कौर, पिता और दो बेटियों के साथ दैनक जागरण के यूनिट हेड दिलावर साहू ने काटा।लकी ड्रॉ में मिला साइकिलदैनिक जागरण-आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित बाइकथॉन के बाद प्रतिभागियों के बीच लकी ड्रॉ का आयोजन हुआ। इसमें तीन बच्चों को पोट्र्रोनिक्स की ओर से लैपटॉप बैग और एवन साइकिल की ओर से तीन साइकिल गिफ्ट की गई। लकी ड्रॉ में आदित्य गुप्ता, सीमा कुमारी और सुधांशु पांडेय को बैग और गुडिय़ा दत्ता, रंजीत सोरेन और सौरभ प्रमाणिक को साइकिल प्रदान की गई।इनका मिला सहयोग
इस कार्यक्रम में जेपी स्कूल के अर्जुन शर्मा, बीएसएस के नागेश्वर, पीपुल्स एकेडमी के चंद्रदीप पांडेय, डैफोडिल्स स्कूल के मिथिलेश श्रीवास्तव और हिन्द आईटीआई के डॉ ताहिर हुसैन का सहयोग रहा। कार्यक्रम में दैनिक जागरण के संपादक उत्तम नाथ पाठक सहित अन्य मौजूद रहे। ये थे स्पांसरदैनिक जागरण-आई नेक्स्ट बाइकथॉन के स्पांसर ओमनीजेल, ऑसम, एवन साइकिल्स, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, रॉयल एस्टेट, स्काईवे कैरियर हब, एंपियर बाई ग्रीव्स, टाटा स्टील और द गोल्ड बेकर थे।

Posted By: Inextlive