पंडित सूजन मुखर्जी के देखरेख में पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई गई


जमशेदपुर (ब्यूरो): आरडी भट्टा एंड कॉन्ट्रैक्टर एरिया दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए रविवार को विश्वजीत मणिमेला मैदान में भूमि पूजन किया गया। पंडित सूजन मुखर्जी के देखरेख में पूजा संपन्न कराई गई। मौके पर कमिटी अध्यक्ष गौतम कुमार भौमिक, सचिव बी एस प्रकाश राव, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार माल सहित अन्य कमिटी मेंबर्स भी मौजूद थे।12 लाख से होगा भव्य पंडाल
उधर, एग्रिको पूजा समिति के तत्वावधान में शनिवार को लाइट सिग्नल के समीप पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में कमिटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। कमिटी के महामंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस बार 12 लाख रुपये की लागत से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जाएगा। पंडाल का निर्माण कोंटाई (पश्चिम बंगाल) के 40 उत्कृष्ट कारीगर करेंगे। उन्होंने बताया कि पंडाल में विराजमान होने वाली दुर्गा की प्रतिमा भी बंगाल के बेल्दा के कारीगरों द्वारा किया जाएगा। जिसकी लागत 1.30 लाख रुपये होगी। हर वर्ष की तरह आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ-साथ मेला मुख्य आकर्षण होगा। समिति के अध्यक्ष वाईपी सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अचिंतम दस गुप्ता, महामंत्री आशुतोष सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, रॉकी सिंह, संजय सिंह, जे बेहरा, अमरजीत सिंह राजा, शुशान्तों पांडा, गौतम प्रसाद, संतोष, अभिनाश आइच, अशोक सिंह, राजेश पांडे, सतीश मुखी, अभिषेख डे, सोलिल मुखर्जी, पुटू दा, निकेत सिंह अमन सिंह ,लखविंदर सिंह, सुशील श्रीवास्तव ,अजय सिंह, जयशंकर सिंह, शेखर, संजीव मुखी, आकाश तिवारी, मनप्रीत, अक्षय सिंह संतोष झा, अनिल पांडे, बाला दुबे, कंचन दत्ता, विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार तिवारी, संजय सिंह, अरुण कुमार, अनिमेष सिंह, प्रोसेनजीत बनर्जी, रवि कुमार, जेपी शर्मा, जे बेहरा, विशाल महतो, रमेश पांडे, राजू पटेल, रवींद्र पांडेय, राणा सिंह, गोपाल सिंह, राजा सिंह, सुनील आहूजा, अरविन्द प्रसाद, शुभम् शैंकी, सोलिल मुखर्जी, अजय, दिलीप कुमार, सौरव सेन, रवि कुमार, ब्रिज, निरंजन माझी, आशीष कुमार, मनजीत सिंह, शिवा राजू, ओपी शर्मा, उमेश यादव, चितरंजन तिवारी, राहुल सिंह, अखिलेश राय, चंदर प्रसाद, अरुण, मगन लाल, अशोक कुमार, मोंटी अग्रवाल, जयराम रजक तथा कार्यकारिणी तथा पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive