भोजपुरिया क्रिकेट लीग का बिगुल एक बार फिर से बज चुका है. इस साल 24 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी.


जमशेदपुर (ब्यूरो): निर्मल गेस्ट हाउस में मंगलवार को भोजपुरी नव चेतना मंच के सदस्यों ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से भोजपुरी नव चेतना मंच द्वारा भोजपुरिया क्रिकेट लीग (बीसीएल) का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी बीसीएल संस्करण 3 का आयोजन आगामी 24 फरवरी से केबल टाउन स्थित सीडब्ल्यूसी ग्राउंड में होगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।26 टीमेें खेलेंगी इस लीग में कुल 26 टीमें हिस्सा ले चुकी हैं और अब नई टीमों का प्रवेश भी बंद हो गया है। जल्द ही सभी टीम के कप्तान के साथ लॉटरी व्यवस्था के तहत टूर्नामेंट कराने का कमेटी ने निर्णय लिया है ताकि सभी टीमों के साथ पारदर्शिता बनी रहे। नॉकआउट टूर्नामेंट में जीतने वाला ही अगले राउंड में प्रवेश करेगा और हारने वाली टीम सीधे बाहर हो जायेगी।युवाओं में खासा उत्साह


प्रेस वार्ता में कमेटी के संयोजक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि भोजपुरी नव चेतना मंच के इस प्रयास से युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है, जहां केंद्र सरकार और रा'य सरकार नशा रोकने के लिये और युवाओं के फिट रखने के लिए तरह तरह के मुहिम चला रही है उसी मुहिम का हिस्सा बनने का प्रयास भोजपुरिया क्रिकेट लीग के द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस मुहिम में हर दिन लोग जुड़ते हैं और युवाओं में खासकर इस लीग मैच के खत्म होने के बाद पुन: शुरु होने का इंतजार रहता है। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 हजार साथ ट्रॉफी और उप विजेता को 25 हजार के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसी तरह मैन ऑफ द सीरीज के अलावे बेहतर बल्लेबाज और बेहतर गेंदबाज को भी सम्मानित कर पुरस्कार राशि देने का निर्णय कमेटी ने लिया है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जय प्रकाश सिंह, अप्पू तिवारी, चितरंजन सिंह, ऋषभ सिंह, रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive