चित्रांकन प्रतियोगिता की विजेता बनीं आदिवासी प्लस 2 स्कूल की रोशनी.


जमशेदपुर (ब्यूरो): साकची आमबागान स्थित भारत स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्यालय में सोमवार को महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला खेल पदाधिकारी अनिमेष कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार, जिला प्रशिक्षक ब्रह्मजीत कौर, जिला सचिव चंद्रमणि मोदी, जिला कब्स आयुक्त श्याम शर्मा, रोवर आयुक्त उदित नारायण, स्काउटर धीरज कुमार, गाइड कैप्टन ममता कुमारी सहित अन्य ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी। इसके बाद बच्चों ने &रामधुन&य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड के बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय की रोशनी कुमारी, द्वितीय स्थान पर एडीएल सनशाइन की डॉली कुमारी और तृतीय स्थान पर आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय सीतारामडेरा की ललिता कुमारी को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।जिला मुख्यालय के समक्ष चला स्वच्छता अभियान


इस दौरान जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार जिला प्रशिक्षक परमजीत कौर, उदित नारायण, धीरज कुमार, मिथिलेश कुमार तथा कान्वेंट स्कूल की ममता कुमारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के निकटवर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें करीब 150 बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर मानपुर पटमदा विद्यालय के कृष्ण टुडू सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मजीत कौर और श्याम शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव चंद्रमणि मोदी ने किया।

Posted By: Inextlive