नीतिबाग कॉलोनी में श्री हरि गोविंद सेवा समिति की ओर से आयोजित भागवत कथा का छठा दिन संपन्न


जमशेदपुर (ब्यूरो): भुईयांडीह स्लैग रोड स्थित नीतिबाग कॉलोनी में श्री हरि गोबिन्द सेवा समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार को वृंदावन से पधारे श्रीहरि महाराज ने व्यासपीठ से उधव गोपी संवाद, रासलीला, कृष्ण-रुक्मणि विवाह की कथा का प्रसंग विस्तार से सुनाया। उन्होंने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया और महारास लीला द्वारा ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ। भगवान कृष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया। उन्होंने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण रुक्मणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है।रास का मतलब आनंद


रासलीला की कथा की प्रसंग सुनाते हुए कथावाचक ने आगे कहा कि वास्तव में रास का मतलब है आनंद और आनंद का मतलब है श्रीकृष्ण। गोपियां जीवात्मा हैं। भगवान परमात्मा हैं। रासलीला भागवत का प्राण है। रास पंचाध्यायी कथा को श्रीमद् भागवत महापुराण से अलग कर दिया जाए तो इसके फल को अच्छी तरह प्राप्त नहीं किया जा सकता। इनकी रही मौजूदगी

मंगलवार को भाजपा नेता बबुआ सिंह भागवत कथा में शामिल हुए। कथा विश्राम के बाद मुख्य यजमान अमृता-चंदन अग्रवाल नेे व्यासपीठ की आरती उतारी। इस मौके पर श्रीराम सरोज, दिलीप सिंह, रवि शंकर सिंह, डा। एस के तिवारी, विकास शर्मा, रामेश्वर सिंह, जसवंत सिंह, श्याम खंडेलवाल, हरिओम सरोज, सुबोध सिंह, काजोल सेतुआ समेत अन्य मौजूद रहे।

सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल टूर्नामेंट कल से


टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में 1 दिसंबर से 4 दिसंबर सीबीएसई इंटर स्कूल क्लस्टर-थ्री बास्केटबॉल (अंडर-19 बॉयज एंड गल्र्स) टूर्नामेंट 2022-23 का आयोजन हो रहा है। चिन्मय स्कूल द्वारा विद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी की जा रही है। इसमें बिहार -झारखंड के लगभग 55 सीबीएसई स्कूलों से खिलाडिय़ों की लगभग 82 टीमें शामिल होंगी। इसमें बिहार से 19 स्कूल और झारखंड से 36 स्कूलों ने प्रतिस्पर्धा हेतु पंजीकरण कराया है। इसमें लडक़ों की 51 टीम (609 प्रतिभागी) और लड़कियों की 31 टीमों (347 प्रतिभागी) के कुल 956 प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें कुल 82 कोच भी शामिल हो रहे हैं। सीबीएसई ऑब्जर्वर की भूमिका में सत्य किरण रहेंगी। सभी प्रतिभागी विद्यालयों की टीमों के लिए विद्यालय में ही ठहरने की व्यवस्था की जाएगी तथा टाटा मोटर्स की ओर से सुरक्षा संबंधी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन एक दिसंबर की सुबह किया जाएगा। विद्यालय प्राचार्य मीना विल्खू ने कहा कि सीबीएसई की ओर से पहले भी विद्या भारती चिन्मय विद्यालय को इस प्रकार के आयोजनों का मौका मिला है। इस बार भी विद्यालय उत्साह व सकारात्मकता के साथ एक सुव्यवस्थित सफल आयोजन के लिए तैयार है।

Posted By: Inextlive