मुस्कुराते हुए समस्याएं सुलझाने की सीख देते है श्रीकृष्ण
जमशेदपुर (ब्यूरो): बुधवार को कथावाचक वृजनंदन शास्त्री ने ध्रव चरित्र, राजा बलि, वामन भगवान प्रसंग की चर्चा करते हुए भक्तों को कथामृत का रसपान कराया और कहा कि सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर और कलयुग में चार राक्षस रहे हैं। सतयुग-हिरण्यकश्यपु, त्रेतायुग-रावण, द्वापरयुग-कंस और कलयुग में अहंकार मनुष्य का शत्रु है। क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। इसलिए जो मनुष्य कलयुगी राक्षसों से बचकर भगवान का जप-तप, पाठ-पूजा व स्मरण करेगा, वहीं भगवान के प्रति समर्पित हो सकता है। अमृतवाणी का रसपान कराया
वृजनंदन शास्त्री ने कथा के माध्यम से भगवान के अलग-अलग रूपों की झांकियों का दर्शन कराते हुए आगे कहा कि अधर्म पर धर्म की विजय के लिए श्रीमद्भागवत कथा अमृतवाणी का रसपान कर अपने जीवन को धन्य बनाएं, ऐसा संयोग जीवन में जब भी मिले उसे हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। बुधवार को समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश राय, पूर्व विधायक कुणाल षाडग़ी, जिला परिषद सदस्य सुदिप्तो डे राणा, शैलेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर मिश्रा, रीता मिश्रा, बबलू जायसवाल, महेश कुंडू, विशाल अग्रवाल भी कथा में पहुंचे। इस दौरान उमाशंकर शर्मा, किरण शर्मा, कृष्णा शर्मा (काली), जय प्रकाश शर्मा, गोविंदा शर्मा, कृपा शंकर शर्मा, गिरजा शंकर शर्मा, रामा शंकर शर्मा, विष्णु शर्मा, रामानंद शर्मा, विश्वनाथ शर्मा समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
मिली पीएम आवास की चाबी और चेकपोटका प्रखंड के शंकरदा गांव के चार प्रधानमंत्री आवास के सफल निर्माण लाभुकों को आवास की चाबी और प्रेशर कूकर प्रदान किया गया। सरकार के दौ साल पूरे होने पर जिला प्रशासन द्वारा रवीन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर (जल एवं स्वच्छता विभाग) ने लाभुकों को सांकेतिक रूप से पीएम आवास की चाबी और एक प्रेशर कूकर प्रदान किया। इस दौरान तापस कुमार गोप, अनिता भकत, बिनोता गोप, शंभु पात्र आदि के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इसके साथ ही आपदा राहत विभाग की ओर से डोमजुड़ी पंचायत के राजदोहा गांव के भूमिज टोला निवासी अष्टमी कंसारी को मंत्री ने बज्रपात से उनकी बेटी की मृत्यु होने के कारण मुआवजा स्वरूप चार लाख रुपए का चेक सौंपा। पोटका की जिप सदस्य प्रतिमा रानी मंडल के निर्देश पर पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल ने सभी लाभुकों को अपने वाहन से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया।