दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों का बेहतर प्रदर्शन
जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में धतकीडीह कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय, 19वीं यूथ स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आज का पहला मैच जमशेदपुर बनाम टाटा स्टील बॉयज टीम के बीच खेला गया, जिसमें टीम जमशेदपुर ने 5 अंक हासिल किए, जिसके विपरीत टाटा स्टील ने 10 अंक हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। दूसरा मैच रामगढ़ बनाम धनबाद बॉयज टीम के बीच खेला गया, जिसमें धनबाद की टीम ने 10 अंक हासिल करते हुए रामगढ़ को हरा कर जीत हासिल की। तीसरा मैच देवघर बनाम रांची की गल्र्स टीम के बीच खेला गया, जिसमें रांची की टीम ने 16 अंक हासिल करते हुए मैच जीत लिया।चौथा मैच जमशेदपुर बनाम धनबाद में
वहीं चौथा मैच जमशेदपुर बनाम धनबाद की गल्र्स टीम के बीच खेला गया, जिसमें जमशेदपुर की टीम ने 18 अंक हासिल करते हुए जीत हासिल की। इसी तरह पांचवा मैच ईस्ट सिंहभूम बनाम टाटा स्टील की गल्र्स टीम के बीच खेला गया, जिसमें ईस्ट सिंहभूम की टीम ने 8 अंकों के साथ जीत हासिल की तो सरायकेला बनाम दुमका के बॉयज टीम के बीच खेले गए छठे मैच में दुमका की टीम ने 8 अंकों के साथ जीत हासिल की। सातवां मैच टाटा स्टील बनाम हजारीबाग की गल्र्स टीम के बीच खेला गया, जिसमें टाटा स्टील की टीम ने 13 अंकों के साथ जीत अपने नाम किया। आठवां मैच बीडीबीए और दुमका के बॉयज टीम के बीच हुआ, जिसमें बीडीबीए की टीम ने दुमका के 11 अंकों के मुकाबले 16 अंक हासिल कर जीत दर्ज की। नौवां मैच ईस्ट सिंहभूम व धनबाद में
नौवां मैच ईस्ट सिंहभूम और धनबाद बॉयज टीम के बीच खेला गया, जिसमें ईस्ट सिंहभूम ने धनबाद के 15 अंकों के मुकाबले 17 अंक हासिल करते हुए जीत अपने नाम कर ली। दसवां मैच ईस्ट सिंहभूम बनाम हजारीबाग गल्र्स टीम के बीच खेला गया, जिसमें हजारीबाग के 6 अंकों के मुकाबले ईस्ट सिंहभूम की टीम ने 14 अंक हासिल करते हुए जीत अपने नाम कर ली तो 11वां मैच रामगढ़ बनाम वेस्ट सिंहभूम की टीम के बीच खेला गया, जिसमें वेस्ट सिंहभूम के 17 अंकों के मुकाबले रामगढ़ की टीम ने 20 अंक हासिल करते हुए जीत दर्ज की। इस दौरान झारखंड राज्य बास्केटबॉल संघ से अध्यक्ष भरत सिंह, सचिव जेपी सिंह, कोषाध्यक्ष रामकुमार उपाध्याय, वरीय उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, टेक्निकल कमेटी चेयरमैन योगेश पांडे, सिंदरी बास्केटबॉल के सचिव विवेक कुमार, सुबोध कुमार, आरिफ अजहर, गुरदीप सिंह, मोहन कुमार, एके दास, भास्कर कुमार, केके सिंह, नीरज कुमार, दिनेश शर्मा, विनोद राय, राज किशोर सिंह, राजन सिंह, राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।