शुरू किया गया पशुओं का टीकाकरण


जमशेदपुर (ब्यूरो) : लुम्पी स्किन वायरस से जहां पूरे देश में हज़ारों की संख्या में गौ वंश की बिना उपचार मृत्यु हो रही हैं, वहीं अनाथ मूक प्राणियों की सुरक्षा एवं अधिकार के लिए कार्य करने वाली संस्था दोस्त एनिमल्स वेलफेयर बिना सरकारी सहायता लिए इन मूक प्राणियों को बचाने का जिम्मा उठाते हुए शहर में नि:शुल्क टीकाकरण की शुरुआत की। पुशओं का टीकाकरणसंस्था के संस्थापक आकाश डे ने कहा कि पहले चरण में बाजार में रहने वाले गोवंशों का टीकाकरण किया जा रहा है और बाद में मोहल्ले के अंदर वालों का किया जाएगा$ यह कार्य जुस्को के डॉ सतीश राघोरते एवं बीएएचओ गम्हरिया डॉ ज्योतिंद्र नारायण की देखरेख में किया जा रहा है$ मौके पर विवेक दरिहरे, दलजीत सिंह, सूरज कुमार, निखिल महतो, ढुलू हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive