बाराद्वारी कुमारपारा श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में होगा आयोजन


जमशेदपुर (ब्यूरो): बाराद्वारी कुमारपारा श्री शिव शनि हनुमान मंदिर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। मंदिर के संस्थापक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी पांच जून की सुबह छह बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है, जो कि बाराद्वारी कुमारपारा मंदिर से प्रारंभ होकर गाजे-बाजे के साथ साकची होते हुए दोमुहानी से कलश लेकर बाराद्वारी कुमारपारा मंदिर वापस आएगी, जहां श्रद्धालुओं के लिए महाभोग का आयोजन किया गया है। संध्या पांच बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। वहीं, छह जून की सुबह चार बजे श्री शनि देव को पंचतत्व स्नान कराया जाएगा। उसके बाद दोपहर एक से शाम पांच बजे तक महाप्रसाद सभी श्रद्धालुओं को वितरण किया जाएगा। रात्रि 08 बजे से भव्य जागरण एवं झांकी का आयोजन किया जाएगा। वही मंदिर कमेटी के सहयोगी चिंटू सिंह राजपूत ने जमशेदपुर के सभी भक्तों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में शामिल हो पुण्य का भागी बनें।शतरंज कोचिंग शिविर शुरू
चंदन शतरंज अकादमी की ओर से रविवार से ग्रीष्मकालीन शतरंज कोचिंग शिविर की शुरुआत की गई। यह शिविर आगामी 23 जून तक जारी रहेगा। इस ग्रीष्मकालीन शतरंज शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि इवेंट्स एंड ट्रेनिंग सेंटर की हेड विभूति ढांड अडेसरा ने किया। इस ग्रीष्मकालीन शतरंज कोचिंग शिविर में 20 ब'चों ने भाग लिया है। इस बार ग्रीष्मकालीन शतरंज कोचिंग कैंप दो भागों में चलाया जा रहा है। बच्चों को ऑनलाइन शतरंज का ज्ञान भी दिया जाएगा। उन्हें शतरंज ऐप, शतरंज सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताया जाएगा। इसके अलावा शतरंज की बेसिक ट्रेनिंग, शतरंज ओपनिंग की अवधारणा, मिडिल गेम, एंड गेम, कॉम्बिनेशन, टूर्नामेंट की जानकारी सभी बच्चों को दी जाएगी। बच्चों के बीच शतरंज क्विज का भी आयोजन किया जाएगा। अंतिम दिन सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। चंदन शतरंज अकादमी के हेड शतरंज कोच और इंटरनेशनल आर्बिटर चंदन कुमार प्रसाद बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। इस मौके पर शतरंज कोच एफए विक्रम कुमार भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive