नई पारी खेल सकते हैं भूटिया
खेल सकते है नई पारी
फुटबॉल के मैदान में बड़े-बड़े इनके सामने नहीं टिकते, इंडियन फुटबॉल को इन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर एक पहचान दिलाई है, बात हो रही है कंट्री के ग्र्रेटेस्ट फुटबॉलर्स में से एक बाइचुंग भूटिया की। बाइचुंग भूटिया जल्द ही आपको एक नई पारी खेलते नजर आ सकते हैं। रन फॉर झारखंड प्रोग्र्राम में हिस्सा लेने जमशेदपुर आए बाइचुंग से जब पूछा गया की क्या वेस्ट बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी की तरफ से उन्हें लोकसभा इलेक्शन लडऩे का कोई प्रस्ताव मिला है और क्या ममता बनर्जी उन्हें दार्जिलिंग से टिकट देना चाहती हैं? इस सवाल के जबाव में बाइचुंग ने कहा कि अभी ऐसी बात नहीं है, लेकिन पॉलिटिक्स में आने के लिए उनकी कुछ लोगों से बात चल रही है।
मजबूत football association की है जरूरत
इस दौरान बाइचुंग भूटिया ने देश के साथ-साथ झारखंड में फुटबॉल के डेवलपमेंट पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर गवर्नमेंट ध्यान देती और फुटबॉल की भरपूर मदद करती है तो भारत की धाक इस खेल में भी इंटरनेशनल लेवल पर होगी। उन्होंने झारखंड को स्पोट्र्स के मामले में धनी स्टेट बताते हुए कहा कि यहां फुटबॉल के डेवलपमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए स्टेट में एक मजबूत फुटबॉल एसोसिएशन की जरूरत बताई। बाइचुंग भूटिया ने कहा कि फुटबॉल को लेकर बंगाल में जिस तरह का क्रेज है वैसा ही क्रेज झारखंड में भी पैदा करना होगा।