बहरागोड़ा का जवान गणेश गलवन घाटी में शहीद
BAHARAGODA: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बहरागोड़ा प्रखंड निवासी भारतीय सेना के बिहार रेजीमेंट के जवान गणेश हांसदा (21 वर्ष) भारत चीन सीमा पर शहीद हो गए। गत सोमवार की रात लद्दाख के गलवन घाटी में चीनी सेना के साथ हुए ¨हसक झड़प में शहीद हुए 20 सैनिकों में गणेश भी शामिल थे। वे बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ¨चगड़ा पंचायत के कोसाफलिया गांव निवासी सुबदा हांसदा व कापरा हांसदा के पुत्र थे। मंगलवार की देर रात भारतीय सेना की ओर से फोन पर परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दी गई। बुधवार सुबह यह खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक समीर महंती, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला एसडीओ अमर कुमार, एसडीपीओ आरके मेहता, बीडीओ राजेश साहू, सीओ हीरा कुमार समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शहीद के घर पहुंचे। उन्होंने पीडि़त परिवार के प्रति गहरी संवेदना एवं सहानुभूति प्रकट की। शहीद के बड़े भाई दिनेश हांसदा ने बताया कि 2 वर्ष पहले ही गणेश सेना में भर्ती हुए थे। उनका प्रशिक्षण पटना के समीप दानापुर में हुआ था। 27 जुलाई 2019 को प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद उन्हें लद्दाख में तैनात किया गया था। पिछले साल दिसंबर में छुट्टी लेकर आए थे तथा 26 जनवरी को वापस लौट गए थे। करीब 20 दिन पहले उनसे अंतिम बार फोन पर बात हुई थी।
यूजी में एडमिशन लिया था भारत-चीन सीमा स्थित लद्याख के गलवन घाटी में शहीद हुआ गणेश हांसदा ने 2015-16 में करणडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में यूजी में एडमिशन लिया था। उनके निधन का समाचार मिलते ही एलबीएसएम कॉलेज में मातम का माहौल है। खासकर एनसीसी कैडेट्स मर्माहत है। कॉलेज के ¨प्रसिपल डॉ अमर सिंह ने बताया कि जब उन्हें मालूम हुआ कि वह अपने कॉलेज का छात्र है जो वीरगति को प्राप्त हुआ तो वे स्तबध हो गए। इस छात्र को हमारा कॉलेज नमन करता है। इस छात्र की शहादत पर कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा। कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पांडा ने कहा कि यह विवि के लिए दुखद है। हमारा विवि इस छात्र की शहदत को व्यर्थ जाने नहीं देगा। एक हरदिल अजीज छात्र को हमने खो दिया।