बहरागोड़ा विधायक समीर महंती कोरोना पॉजिटिव
चाकुलिया : बहरागोड़ा विधायक समीर महंती परिवार के चार अन्य लोगों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विधायक को बीते 2 दिनों से असहज महसूस हो रहा था, जिसकी जानकारी उन्होंने चाकुलिया बीडीओ सह इंसिडेंट कमांडर देवलाल उरांव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रंजीत मुर्मू को दी। मुर्मू ने रविवार को अस्पताल के लैब टेक्नीशियन प्रवीर बेहरा को जांच करने विधायक आवास भेजा। रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से हुई जांच में विधायक एवं परिवार के चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में विधायक की पत्नी नैना महंती एवं 82 वर्षीया मां छायारानी महंती भी शामिल है। मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने विधायक एवं परिवार के लोगों के लिए तुरंत मेडिकल किट उपलब्ध कराया। फिलहाल विधायक को होम आइसोलेशन पर ही रखा गया है। प्रखंड से लेकर जिला तक के प्रशासनिक पदाधिकारी विधायक के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। विधायक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी संक्रमित होने से संबंधित सूचना पोस्ट करते हुए संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोविड जांच करा लेने की अपील की है।
35 मिले पॉजिटिवरविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 91 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई जिसमें 35 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। संक्रमित मिले लोगों में विधायक व उनके परिजनों के अलावा थाना के समीप रहनेवाला एक बुजुर्ग दंपति, सीएचसी का एक स्वास्थ्य कर्मी, मुस्लिम बस्ती के 4 लोग, कालियाम गांव के 3, वाजपई नगर कॉलोनी के 4, सिद्धू कानू कॉलोनी के 3, नागानल कॉलोनी के 6, चौठिया एवं अमलागोड़ा का एक-एक, तथा शेष 4 लोग दूसरे शहर के हैं। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 250 पार कर गई है। ¨चताजनक बात यह है कि शहर से लेकर सुदूर गांव तथा संपन्न वर्ग व झुग्गी झोपडि़यों तक कोरोना का प्रसार हो चुका है। संक्रमण दर भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।