बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट की सफाई का काम दैनिक-जागरण आई नेक्स्ट में न्यूज पब्लिश होने के बाद सोमवार से शुरू हो गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): काम शुरू होने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों ने भी दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के प्रति आभार जताया है। पीएचडी विभाग के एसडीओ सागर सिंह एवं जेई सत्य प्रकाश पांडे की देख-रेख में यह कार्य किया जा रहा है। छह मजदूरों द्वारा मोटर पंप से टंकी की सफाई और कचड़ा निकालने का काम किया जा रहा है। साफ-सफाई कार्य की देख-रेख ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति की मुखिया कर रही हैं। गौरतलब है कि बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया प्रतिमा मुंडा ने पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर विभाग से सहयोग की मांग की थी। कार्यपालक अभियंता ने वहां पर पदाधिकारियों को तैनात कर उन्हीं की देख-रेख में कार्य कराया जा रहा है। सफाई का काम बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों ने पानी चालू करवाने की मांग स्थानीय मुखिया एवं पदाधिकारियों से की थी। इधर, पंचायत प्रतिनिधि जिला परिषद किशोर यादव, मुखिया प्रतिमा मुंडा, बहामुनी हेंब्रम, उप मुखिया सुनील गुप्ता लगातार प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति हो सके ताकि स्थानीय लोगों के बीच पानी की समस्या उत्पन्न ना हो। इनकी रही मौजूदगी
उधर, सुबोध झा और अजय ओझा ने बयान जारी कर कहा कि पंचायत द्वारा रोक लगाए जाने के बाद कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट की साफ सफाई का काम शुरू हो गया। सोमवार को सभी डीसी ऑफिस पहुंचे थे, जहां उन्हें पता चला कि काम शुरू करा दिया गया है। मौके पर सुबोध झा के साथ अजय ओझा, पंचायत के विनोद सिंह अमित श्रीवास्तव, रंजन श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, विनय सिंह, सुमन कुमार झा, अमित कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे। डीजे आई नेक्स्ट ने उठाया मुद्दाबागबेड़ा जलापूर्ति योजना को लेकर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट में 27 दिसंबर को &राजनीति के कारण अब लोगों को पानी मिलना भी हो गया बंद&य हेडिंग के साथ न्यूज पब्लिश की गई थी। लोगों की परेशानी को प्रमुखता से उठाते हुए मुखिया द्वारा विभाग को लिखे गए पत्र का भी हवाला दिया गया था। अखबार में लगातार प्रमुखता से इस खबर को पब्लिश करने का असर दिखा। इसके बाद सोमवार से फिल्टर प्लांट की सफाई का काम शुरू हो गया।

Posted By: Inextlive