jamshedpur news 2024 : साकची बाजार में 20 को सजेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार
जमशेदपुर (ब्यूरो): श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 35वां श्री श्री श्याम महोत्सव मंगलवार 20 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसके तहत 20 फरवरी की दोपहर 2 बजे साकची शिव मंदिर से श्याम नाम की ध्वजा लिए निशान (शोभा) यात्रा निकाली जाएगी। यह निशान यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर आकर संपन्न होगी। निशान यात्रा में 1100 भक्त निशान के साथ शामिल रहेंगे। इसके बाद रात 8.30 बजे बाबा श्याम की ज्योत प्रज्ज्वलित होगी। मुख्य यजमान रामकृष्ण चौधरी द्वारा सपरिवार ज्योत जलाई जाएगी।होगी भजनों की अमृतवर्षा
शनिवार को साकची बाजार शिव मंदिर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्याम परिवार के उमेश शाह और अध्यक्ष बबलू अग्रवाल ने बताया कि 20 फरवरी को बाबा के दरबार में भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए प्रसिद्ध भजन गायक समस्तीपुर से रेशमी शर्मा, कोलकाता से शुभम-रूपम की जोड़ी आ रही हैं। साथ ही स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर भक्तों को झूमाएंगे। भजनों के कार्यक्रम की शुरुआत रात 9 बजे से होगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, अखंड ज्योत और विशाल संकीर्तन होगा।ये हैैं सक्रिय
आयोजन में सुरेश अग्रवाल, सुभाष शाह, गिरधरी लाल खेमका, कमल चौधरी, नरेश अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, अमर डगबाजिया, मोहित शाह, आशीष खन्ना, तुषार जिंदल, अंकित अग्रवाल, अमन नरेडी, आशीष शर्मा, गौरव जवानपुरिया, नितिन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, हनी अग्रवाल, विवेक चौधरी, नरेश सिंघानिया, आलोक चौधरी, पवन खेमका, मोंटी अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, कविता अग्रवाल, निशा सिंघल, उषा चौधरी, सुनीता केडिया, पिंकी केडिया लगे हुए हैं।